अब नहीं रहे ‘अनुपमा’ के एक्टर नीतीश पांडे, 51 की उम्र में अभिनेता ने गिनी अंतिम सांस

 

अब नहीं रहे ‘अनुपमा’ के एक्टर नीतीश पांडे, 51 की उम्र में अभिनेता ने गिनी अंतिम सांस

‘अनुपमा’ सीरियल के रुपाली गांगुली के दोस्त देविका के पति का किरदार अदा करने वाले नीतीश पांडे का निधन हो गया है। बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण एक्टर ने दम तोड़ दिया। एक्टर की उम्र 51 साल बताई गयी है।

अनुपमा शो अब घर-घर काफी फेमस हो गया है। दर्शक काफी उल्लास से शो के सभी किरदारों को देखना एव उन्हें फॉलो करना पसंद करते हैं। अब इस शो में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार अदा करने वाले नीतीश पांडे अब हमारे बिच नहीं रहे। इस खबर को सुनते ही पूरी टीवी इंडस्ट्री का दिल दहला गया। इस खबर को सुनते ही उनके परिजन और शुभ चिंतक हक्का बक्का रह गए। चलिए अब जानते हैं कि अभिनेता की मौत कैसे और किस कारण हुई।

अब नहीं रहे अनुपमा एक्टर नीतीश पांडे

बीती रात अनुपमा फेम नीतीश पांडे ने कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया। एक्टर की उम्र केवल 51 साल थी, लेकिन इस उम्र में ही उन्हें दुनिया को अलविदा कहना पड़ा। नीतीश पांडे काफी लम्बे अरसे से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा थे और उन्हें आए दिन अनुपमा शो में देखने को मिलता था। इस खबर ने न केवल उनके परिवार को बल्कि उनके फैंस को भी हक्का बक्का कर दिया है। सोशल मीडिया पर ये यह खबर तेजी से फ़ैल रही है.

राइटर सिद्धार्थ नागर ने की खबर की पुष्टि

अभिनेता नीतीश पांडे के मौत की खबर को राइटर सिद्धार्थ नागर ने पुष्टि करि है। राइटर ने फेसबुक पोस्ट के तहत फैंस को इस बात की सुचना दी। बाद में सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है। राइटर ने बताया कि नीतीश शूटिंग के दौरान इगतपुर गए थे। वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके तुरंत बाद पता लगा कि वह अब हमारे बीच नहीं रहें।