अमूल ने 3 रुपया प्रति लीटर बढाये दूध के दाम, ग्राहकों को दिया बड़ा झटका
देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल की ओर से फुल क्रीम दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की प्राइस बढाकर मूल्यों में इजाफा कर दी गया है. इसके बाद अमूल के फुल क्रीम दूध का दाम बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है, जो कि पहले 63 रुपये प्रति लीटर था. साथ ही साथ भैंस के दूध का दाम भी 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. इसके साथ दूध के अन्य वेरिएंट्स के दामों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. दूध के नए दाम में ताज़ा बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से अब से लागू कर दिए गए हैं. हाल ही में आये बयान को मद्देनज़र रखते हुए, इस संशोधन के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस ने पुनः अच्छे दिन का जिक्र कर केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ट्वीट के जरिये यह बताया की अमूल दूध फिरसे 3 रुपया महंगा हो गया है पिछले एक सालो में दूध की कीमत 8 रुपया प्रति लीटर तक बढ़ा दिए गए है. अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने पिछले एक साल का डाटा भी शेयर किया और ये स्पष्ट रूप से बताया की फरवरी 2022 में कीमत 58 रुपया थी जो अब बढाकर 66 रुपया तक कर दी गयी है.