आज गणतंत्र दिवस के खास मौके पर पीएम की पगड़ी ने किया आकर्षित

आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर आप सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. इस दिन भारत का सविधान लागु किया गया था. देश का सविधान 26 नवम्बर 1949  को ही बनकर तैयार हो गया था. मगर इसे 26 जनवरी 1950 को लागु किया गया था. उसी दिन से 26 जनवरी का दिन भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज पूरा भारत देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रिय समर स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट , प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल  चौहान और तीनो सेनाओं के प्रमुख मोजूद थे. स्मारक में एक शाश्वत ज्‍योति है जो किसी सैनिक द्वारा अपना कर्तव्य निभाते हुए किए गए सर्वोच्च बलिदान का उदाहरण है और इस प्रकार उसे अमर बनाती है. इसके उद्घाटन के बाद से राष्ट्रीय दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह सहित सभी श्रद्धांजलि समारोह केवल राष्ट्रीय समर स्मारक पर आयोजित किए जा रहे हैं. स्वतंत्रत दिवस व गणतंत्र दिवस जैसे खास राष्ट्रिय त्योहारों पर प्रधानमंत्री की पगड़ी यानी साफा हर बार चर्चा का विषय रहता है प्रधनमंत्री हर बार कुछ अलग और खास तरह की आकर्षक पगड़ी पहनते है. केसरिया और पीले रंग का साफा पहने प्रधानमंत्री ने शहीदों को श्रधांजलि देने के बाद वहां मौजूद पुस्तिका में हस्ताक्षर भी किये. आज बसंत पंचमी के खास मौके पर गणतंत्र दिवस परेड समारोह में पीएम मोदी की पगड़ी बसंती संदेश दे रही है. पीएम मोदी अब तक बंधेज कारीगरी की पगड़ी में ज्‍यादा नजर आए हैं. आज भी उनकी पगड़ी बंधेज कारीगरी की ही है. पगड़ी में पीला और केसरिया रंग नजर आ रहा है. उनके साफे पर हरे और नीले रंग का डिजाईन भी नज़र आया.