इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया : सीरीज शुरू होने से पहले ही कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका ,दो मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हुए टीम से बाहर..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। आगामी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू की टीम भारत पहुंच गई है। बेंगलुरू में टीम का कैंप लगा है। खिलाड़ी भारतीय टीम को जोरदार टक्कर देने के लिए तैयारी कर रहे हैं। 9 फरवरी से नागपुर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है। जिससे कंगारू टीम में काफी खलबली मच गयी है और इन दो गेंदबाज़ो के चोटिल होने से टीम कुछ हद तक कमजोर दिख रही है। चोट से अभी तक नहीं उबरे जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। क्रिकबज की दिए गए रिपोर्ट की माने तो पिछले महीने सिडनी टेस्ट मैच के दौरान उनके बाएं पैर में चोट लगी थी।
जिस कारण वह अभी तक इस चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। टीम के पहले होने वाले सीरीज कैंप में हेजलवुड ट्रेनिंग नहीं कर रहे हैं। उन्हें सिर्फ अपने साथी खिलाड़ियों की मदद करते देखे जा रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो दिल्ली में 17 फरवरी को सीरीज का मैच होना है परन्तु इस मैच में भी जोश हेज़लवुड का खेलना मुश्किल लग रहा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चोटिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच सीरीज के दौरान स्टार्क की उंगलियों में गंभीर चोट लगी थी। इसका कारण यह है की मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। इन दोनों गेंदबाजों के टीम से बाहर होने पर स्कॉट बोलैंड को चांस मिल सकता है। वह पैट कमिंस के साथ टीम के दूसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं।