इमरान खान की गिरफ्तारी पर आमने-सामने पुलिस और PTI समर्थक, 14 घंटे से जारी हिंसक झड़प
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री रह चुके इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पकिस्तान में मंगलवार से ही जो बवाल शुरू हुआ वो बुधवार सुबह भी जारी है. फिलहाल लाहौर में अभी भी तनावपूर्ण की स्थिति बनी हुई है. पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए उनके निवास स्थान पर भारी संख्या पुलिस बल बुलाई गई है.
वही आपको बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए पार्टी समर्थकों और पुलिस बल के बीच 14 घंटे से भी ज्यादा टाइम से गतिविरोध का सिलसिला चल रहा है. फिलहाल पार्टी समर्थकों के इसी हिंसक विरोध के कारण इमरान खान की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इमरान खान ने किए कई सवाल
एक ओर जहां प्रशासन ने इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए और पुलिसबल की व्यवस्था की तो वहीं, दूसरी ओर इमरान खान ने अपने समर्थकों से जमान पार्क में फिर से एकत्रित होने की अपील की और भारी संख्या में भीड़ जुटाई. इमरान ने बुधवार की सुबह करीबन 4:20 बजे अपने समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही हैं. एक वीडियो संदेश शेयर करते हुए इमरान ने कहा “जिस प्रकार से पुलिस ने हमारे लोगों पर हमला किया, इसका कोई उदाहरण नहीं है. इतने कम लोगों पर इस प्रकार हमला करने की आख़िर क्या वजह है?”
पुलिस की इस कार्रवाई को बताया लंदन योजना का हिस्सा
इमरान खान ने आरोप लगाया कि “यह लंदन की योजना का हिस्सा है और इमरान को जेल में डालने, पीटीआई को गिराने तथा नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मुद्दो को समाप्त करने के लिए वहां एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
इमरान के समर्थक दूसरे शहरों में भी सड़कों पर उतरे
रिपोर्ट की माने तो, पुलिस के ओर से पीटीआई समर्थकों पर बल प्रयोग करने से इमरान की अपील के बाद सपोर्टर जगह-जगह विरोध में उतर आए हैं. विरोध प्रदर्शन की बात करे तो ये इस्लामाबाद, पेशावर, कराची, रावलपिंडी और भी अन्य शहरों में शुरू हो गया है.