ऑस्ट्रेलिया की भारत पर 9 विकेट से धमाकेदार जीत, WTC के फाइनल में बनाई जगह
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को 9 विकटो से हरा दिया। पहले दो टेस्ट मैच में हार का स्वाद चखने वाली कंगारू टीम ने अब सीरीज में अपना जीत का खाता खोलते हुए इसे 2-1 पर ला दिया। हालांकि, इस हार से टीम इंडिया की सीरीज जीत या हार पर कोई असर नहीं पड़ेगा पर इस हार से मुश्किलें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बढ़ गई हैं। अगर भारत को WTC फाइनल खेलना है तो हर हाल में आखिरी मुकाबला उसे जीतना होगा, वहीं इस जीत से कंगारू टीम ने फाइनल का टिकट कटवा लिया है। इस मैच का अगर जायजा किया जाए तो टर्निंग पिच के जाल में फंसकर भारत ने इस टेस्ट मैच को गवाया ये कहना गलत नही होगा। इस मैच की पिच पर भी काफ़ी सवालिया निशान पैदा हुए है क्योंकि अक्सर टेस्ट मैच के पहले ही दिन से भारत में पिच स्पिनर्स को उतनी मदद नहीं पहुंचाती है जितना की इस मैच में हुआ।
इस मैच की संक्षिप्त में बात करे तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पूरी टीम 3 घंटे भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 33.2 ओवर में 109 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाए और 88 रनों की अहम बढ़त ले ली। इसके बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी। चेतेश्वर पुजारा के 59 रनों के अलावा किसी ने भी कुछ खास नहीं किया। पूरी टीम दूसरी पारी में भी 163 रनों पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का लक्ष्य मिला जिसको उन्होने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने नाबाद 49 और मार्नस लाबुशेन ने 28 रनों की पारी खेली। इस मैच की सबसे बड़ी बात ये रही की भारत के दो स्टार बल्लेबाज रोहित और विराट दोनों ही फ्लॉप रहे।
दोनो मे से किसी का बल्ला नही चला। वही दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल शुभमन गिल एक बार फिर दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और लियोन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए. लियोन ने इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी एलबीडब्ल्यू कर दिया जो गेंद की लेंथ पे पूरी तरह से चूक गए. विराट कोहली 13 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन की गेंद पर पीछे जाकर खेलने की कोशिश में LBW हो गए. वही इस मैच में नाथन लियोन ने कुल 11 विकेट लिए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।