क्या अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ को टक्कर देगी ‘दसरा’? जानिए पहले दिन की कमाई

 

फिल्म ‘दसरा’ अपने टीजर और ट्रेलर के बाद से ही लोगों की मोस्ट अवेटेड लिस्ट में शामिल हो चुकी है. वहीं ये फिल्म 30 मार्च 2023, गुरुवार को रिलीज हुई है। आप को बात दे की नानी और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और विदेशों में बड़ी शुरुआत की है। वही इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से अच्छे रिव्यूज मिले हैं। जिसके बाद अब फिल्म को कई और भाषाओं में लाने की शुरुआत हो रही है. आइये जानते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला है।

दशहरा बॉक्स ऑफिस
बात करे ‘दसरा’ फिल्म की तो इसे देसी कहानी और खासकर स्थानीय कथानक और एक्शन के कारण दर्शकों को पसंद आने के कारण बॉक्स ऑफिस पर अपना कमला दिखा रही है. दक्षिण भारतीय फिल्मों की बात करे तो ये दर्शकों की पसन्दिता फिल्मो में से एक मनी जाती है ! वही अब मेकर्स भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं। ऐसे में ‘दसरा’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन अपना दम दिखाया है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक, नानी और कीर्ति सुरेश अभिनीत फिल्म ने कुल 17 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपने पहले दिन का कारोबार पूरा किया है।

क्या देगी ‘भोला’ को टक्कर?
यह एक फिल्म के लिए एक मजबूत ओपनिंग है जिसने तमिलनाडु में ‘पाथु थला’ और उत्तर में अजय देवगन की ‘भोला’ के साथ रिलीज की हिम्मत जुटाई। दोनों फिल्मों के मुकाबले ओपनिंग कलेक्शन में ‘दसरा’ आगे है। ओपनिंग डे के क्षेत्र के अनुसार कलेक्शन देखने से पता लगता है कि उत्तर भारत में ‘भोला’ का दबदबा ज्यादा है। लेकिन बता दें कि शुक्रवार को ‘दसरा’ का हिंदी वर्जन रिलीज होने जा रहा है। जो अजय देवगन के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।