क्या आप जानते है, कुत्ते जीभ को निकालकर क्यों हांफते हैं?

 

आपने गौर किया होगा कि, कुत्ते गर्मी के मौसम में ही जीभ निकालकर ज्यादा हांफते हैं. क्या आप लोग जानते हैं कि, वो इस तरह क्यों हांफते हैं? हम आपको बता दे की, गर्मी में ऐसा करना उनकी मजबूरी होती है.

कुत्तों को इंसान का सबसे बड़ा वफादार साथी कहा जाता है. जिस घर में कुत्ता पाला जाता है, उसे घर के सदस्य जैसा ही समझा जाता है. यह जानवर है, ही इतना खास कि, इससे लगाव होना लाज़मी होता है. ये अपने मालिक के प्रति वफादार होता है, और ये किसी के भी दिल में जगह बना लेता है. यह बेजुबान अपनी वफादारी तो दिखा देता है, लेकिन ये अपने मालिक को अपनी समस्या नहीं बता पाता.

आपने देखा होगा कि, कुत्ते अक्सर अपनी जीभ को लटका कर हांफते रहते हैं. क्या आप जानते हैं कि, वो इस तरह से क्यों हांफते हैं? आइये हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं.

इसलिए ही ये जीभ को लटकाकर हांफते हैं…

हम आपको बता दे की, कुत्तों का शरीर इंसानों से बहुत अलग होता है, और उसमें होने वाली तमाम क्रियाएं को भी इंसानों से अलग माना जाता हैं. जब गर्मी के मौसम में हमें गर्मी सताती है, तो शरीर के तापमान को व्यवस्थित करने के लिए भी हमारे शरीर से पसीना निकलता है. हमारे शरीर में त्वचा के नीचे पसीने की ग्रंथियां, यानी स्वेट ग्लैंड हो जाती हैं, और यही पसीना निकालती हैं. आपने गौर किया होगा कि, कुत्ते गर्मी के मौसम में ही जीभ निकालकर ज्यादा हांफते नजर आते हैं. और उनके शरीर में पसीने की ग्रंथियां नहीं पढ़ती हैं. जिसके कारण उनके शरीर का तापमान भी व्यवस्थित नहीं हो पाता है. तब वो जीभ को निकालकर हांफते हुए, इसे नियंत्रित करने की कोशिश में लगे रहते है.

पालतू जानवर का ध्यान रखना भी है जरूरी…

कभी-कभी हम अपने पालतू जानवरों की किसी भी अलग हरकत को नासमझी के चलते नजरअंदाज कर देते हैं. जिसकी वजह से उन्हें कई बार काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ जाता है. इसलिए ये जरूरी है कि, हमें इन बेजुबानों की दिक्कत को भी समझने की कोशिश करनी चाहिए.