क्या..,मेरठ का नाम ‘नाथूराम गोडसे नगर’ कर देंगे, विवादित ऐलान पर लोगों का तंज-क्या मास्टरस्ट्रोक है?
अखिल भारत हिंदू महासभा ने मेरठ को लेकर एक ऐसी घोषणा की है, कि, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. मेरठ में जल्द ही नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं. इसी को देखते हुए हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि अगर वे बहुमत में आते हैं, तो मेरठ का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे पर रख देंगे. अब इस विवादित ऐलान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. ट्विटर पर यूजर्स की रिएक्शन की बाढ़-सी आ गई है.
हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, अगर हम मेरठ में जीतते हैं, तो जिले का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर कर देंगे., यही नहीं, नेता ने ये भी कहा है कि शहर के विभिन्न स्थानों के नाम बदलकर हिंदू महापुरुषों के नाम पर कर दिए जाएंगे. अब इसी बयान को लेकर ट्विटर पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. एक अकाउंट से एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है, ‘दिल्ली का नाम बदलकर पेरिस, कोलकाता को न्यूयॉर्क कर दो. इसी बहाने भारत कम से कम विकसित देश तो बन जाएगा. वहीं, दुसरे ट्विटर हैंडल से यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, ‘इससे समृद्धि, रोजगार और अच्छे दिन आएंगे. स्वच्छ और भीड़ मुक्त सार्वजनिक परिवहन की मदद से लोग बड़े शहरों की ओर पलायन करना बंद कर देंगे. एक अन्य यूजर शर्मिष्ठा लिखती हैं, ‘वाह! क्या मास्टरस्ट्रोक है. इससे विदेशी निवेश आकर्षित होगा.’
वहीं, कुछ लोग ऐसी बातें भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मेरठ कब से इस्लामिक हो गया. अगर नाम ही बदलना है तो गाजियाबाद का बदलो