खाई में गिरी क्रूजर, जम्मू कश्मीर के हुए किश्तवाड़ में एक खतरनाक हादसा, इस हादसे में हुई 7 लोगो की मौत

 

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक भयंकर सड़क के हादसे में हो गई 7 लोगो की मौत. इस जगह की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बता दे की, ये कुछ एजेंसियां इसमें लोगो को राहत और बचाव देने का कम भी कर रही है.

बता दे की, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आज (24 मई) को एक हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. और रिपोर्ट के साथ मिली जानकारी के अनुसार बता दे की, ढंगदुरु पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारियों को ले जा रहे है और एक ही क्रूज का शिकार का हादसा बने हुए है. और इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर मिली हुई है.

इस हादसे की जानकारी मिलते हुए बता दे की, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा की, अभी-अभी डीसी बस ने इस किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव से डांगदुरु बांध स्थल पर हुए इस भयंकर सड़क हादसे के बारे में ये बात कही गई है.  और इस घटना में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 1 ही व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो चूका है. इन घायलों की आवश्यकता के अनुसार कहे तो, जिला अस्पताल के किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है. जरूरत के अनुसार, हर संभव मदद करा दी गई है.  इस मामले में हमे अभी और भी जानकारी का इंतज़ार बना हुआ है.