खालिस्तान समर्थक अमृतपाल भगोड़ा घोषित, अब तक 78 समर्थक गिरफ्तार

 

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की कठिनाईयां अब बढ़ती जा रही हैं. अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने भगोड़ा ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं अमृतपाल को अरेस्ट करने के लिए पंजाब पुलिस के जवान जुटे हुए हैं. अब तक उससे जुड़े 78 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. जलंधर पुलिस आयुक्त ने अपने बयान में बताया कि उससे जुड़ी दो कारों को जब्त कर लिया गया. वही हथियारों की वैधता से जांच की जा रही है.

इससे पूर्व पुलिस ने अमृतपाल के मार्गदर्शक दलजीत कलसी को गुरुग्राम से गिरफ्त में लिया था. इस वक्त पुलिस सुरक्षा को लेकर पंजाब पूरे प्रकार से अलर्ट मोड पर है. इंटरनेट सेवा को तत्काल प्रभाव से दोपहर 12 बजे तक बंद कर दिया गया. जालंधर के साथ साथ कई जिलों में धारा 144 लागू होने के साथ ही कड़ा पहरा किया जा रहा है. पंजाब के सीमाओं से लगने वाले जगहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. वहीं आपको बता दे की अमृतपाल के गांव में भारी पुलिसबल की तैनाती है.

इसके साथ ही अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर चलती इस अफवाह के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने चेताया है. पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि किसी भी बहकावे में ना आएं और सिर्फ विश्वसनीय सूत्र पर ही भरोसा करें. पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की भी जानकारी दी कि अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने इस दौरान 8 राइफल के साथ साथ एक रिवॉल्वर को भी जब्त किया है.