गुजरात का ये गांव बना देश का पहला सोलर पावर गांव, PM मोदी ने किया घोषित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात के मेहसाणा के मोढेरा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
वही इस दौरान पीएम मोदी ने मेहसाणा के मोढेरा में कहा कि विकास योजनाओं से लोगों को लाभ मिला है. साथ ही कहा कि आज लोगों का सपना सच हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोढेरा में एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश सोलर एनर्जी से जुड़ रहा है. इस काम को तेजी से किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि मोढेरा को सदियों पहले मिट्टी में मिलाने के लिए आक्रांताओं ने क्या कुछ नहीं किया. जिस मोढेरा पर भांति-भांति के अनगिनत अत्याचार हुए थे. वह अब अपनी पौराणिकता के साथ आधुनिकता के लिए भी दुनिया के लिए मिसाल बन रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि मोढेरा पर्यावरणवादियों के लिए दुनिया के नक्शे में शामिल हो जाएगा. यही गुजरात का सामर्थ्य है. भविष्य में जब भी सोलर ऊर्जा की बात होगी, तब मोढेरा का नाम जरूर लिया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि अब मोढेरा भी सूर्य ग्राम बन गया है. साथ ही कहा कि अब जरूरत की बिजली उपयोग करो, और अतिरिक्त बिजली सरकार को बेच दो. इससे बिजली के बिल से छुटकारा भी मिलेगा. इतना ही नहीं, हम बिजली बेचकर कमाई करेंग.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षा मिले, इसके लिए दिनरात मेहनत कर देश को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने मोढेरा में कहा कि अब तक ये होता था कि जब सरकार बिजली पैदा करती थी, औऱ जनता बिजली खरीदती थी, लेकिन मैं उस रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हूं और देश को भी इस रास्ते पर ले जाने के लिए प्रयासरत हूं. कि लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएंगे. किसान अपने खतों में बिजली पैदा करेंगे.