गुजरात चुनाव को लेकर पीएम मोदी का ताबड़तोड़ प्रचार, आज 4 रैलियों से विरोधियों पर होगी वार
गुजरात विधानसभा चुनाव में एक बोहोत कम समय है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की ताबड़तोड़ रैलियां चल रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी सेना को मैदान में उतार दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राज्य में एक के बाद एक ताबड़तोड़ रेलीयों को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं. पीएम आज 24 नवंबर को चार बड़ी रैलियों मे हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री की रैली आज पालनपुर, मोडासा, दहेगाम और बावला में होंगी. पीएम की पहली रैली पालनपुर में सुबह 11 बजे होगी जिसक बाद दहेगाम में 1 बजे रैली को संबोधित करेंगे और उसके बाद पालनपुर और बावला में जनता से मुखातिव होंगे.
दाहोद में पीएम ने किया जनसभा को संबोधित बुधवार 23 नवंबर को प्रधानमंत्री ने गुजरात के दाहोद जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए आदिवासियों को पार्टी का भाई-बहन बताया था. उन्होंने आगे बताया कि, आजादी में आदिवासियों का बड़ा योगदान रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों को एक नई जिंदगी डी है. कांग्रेस पर पीएम का सबदों का हमला…
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने अपने शब्दों से काँग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की सत्ता मे वापसी के लिए वे लोग पैदल यात्रा कर रहा है और जनजातीय समुदाय की बात कर रहा है. उन्होंने आगे कहा की वो पूछना चाहते है कि, कांग्रेस ने राष्ट्रीय चुनाव में बीजेपी की महिला उम्मीदवार का समर्थन क्यों नहीं किया? बल्कि उन्हें हराने के लिए अपने उम्मीदवार को मैदान मे उतार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ईकलौती पार्टी है जिसने जनजातीय समुदाय की एक महिला को राष्ट्रपति बना कर पूरी दुनिया को एक अहम संदेश दिया.
कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया- पीएम मोदी प्रधानमंत्री ने ये तक कहा कि कांग्रेस परिवरवाद, जातिवाद, संप्रदायवाद और वोट बैंक की राजनीति का कान्सेप्ट चलाती है. कांग्रेस ने गुजरात समेत पूरे देश को धोखा दिया है. उन्होंने आगे कहा की, देश की युवा पीढ़ी अब सोच समझकर फैसला लेती है और गुजरात में भी यह अवस्य देखने को मिलेगा.