गौतम अडानी को लगा बड़ा झटका, अमीरों के टॉप 20 लिस्ट से भी हुए बाहर

दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी दुनिया के अरबपतियो के लिस्ट से टॉप 20 से बाहर हो गए है. एक समय ऐसा भी था जब यह बातें सामने आ रही थी कि गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में प्रथम स्थान पर जा सकते हैं। वहीं अब ऐसे हालत सामने आ चुकी है कि गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 तो छोड़िए टॉप 20 के भी रेस में भी नही दिख रहे हैं। अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म  ने गौतम अडानी को बड़ा तगड़ा झटका दिया है। अडानी ने पिछले वर्ष 44 अरब डॉलर की कुल कमाई की थी, लेकिन पिछले पांच दिनों में वह इससे ज्यादा रकम गंवा चुके हैं. ये वाकया तब से जारी है जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश हुई थी तब से अदानी ग्रुप के कंपनी के शेयरो में लगातार गिरावट की समस्या बनी हुई है

ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स की ताज़ा रिपोर्ट हुई जारी

ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स ने अपना ताज़ा रिपोर्ट हाल ही में ज़ारी किया. इसके अनुसार गौतम अडानी 61.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ही विश्व के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट से फ़िलहाल बाहर हो गए हैं. मौजूदा समय की बात करे तो वो अभी 21वें पायदान पर है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले 24 जनवरी को चौथे पायदान पर थे. उसके कुछ दिनों के बाद वो 7वें नंबर पर आ गए. एक​ दिन पहले वो दुनिया के टॉप 10 से बाहर होकर दुनिया के 15वें सबसे अमीर कारोबारी थे. अब वो टॉप 20 से  भी बाहर होकर विश्व में कर्मश: 21वें पायदान पर आ गए हैं.

एक दिन के भीतर ही कुल 11 बिलियन डॉलर गवां दिया

गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है. इतनी गिरावट आने की वजह से बीतें दिन उनकी दौलत की बात करें तो कुल 10.7 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. अगर इसे भारतीय मुद्रा में देखें तो एक​ दिन में ही गौतम अडानी की नेटवर्थ को करीब 88 हजार करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है. वैसे इस साल उनकी कुल दौलत में से 59.2 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं हिंडनबर्ग कर रिपोर्ट आने के बाद ही 57.7 अरब डॉलर का नुकसान हो चूका है. इसका स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद ही गौतम अडानी की संपत्ति को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. बीते 10 दिनों में ही उन्होंने करीब 52 अरब डॉलर रुपया की राशि  तक गवां दिया हैं.