ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ फेम ख्याली सहारण के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

 

फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन और आप कार्यकर्त्ता ख्याली सहारण के मद्देनजर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जयपुर के एक होटल के कमरे में 25 वर्ष की एक महिला से कथित तौर पर रेप करने के आरोप में कॉमेडियन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि महिला ने इसकी शिकायत की जिसके आधार पर मंगलवार को मानसरोवर पुलिस थाने में कॉमेडियन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.

महिला को नौकरी दिलाने के बहाने दिया रेप को अंजाम…
पुलिस ने यह बताया कि यह घटना सोमवार को हुई थी. जब कॉमेडियन ख्याली ने नौकरी दिलाने के बहाने मानसरोवर इलाके में एक होटल के कमरे में महिला के साथ “नशे की हालत” में रेप किया. मानसरोवर पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव ने कहा, “कॉमेडियन के खिलाफ महिला की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 376 के तहत मुद्दे को दर्ज किया गया है. वही बता दे की इस मामले की जांच गहराई से की जा रही है,” इसके साथ ही साथ पुलिस ने इस बात की भी जानकारी दी कि महिला श्रीगंगानगर की रहने वाली एक फर्म में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थी. करीबन एक पूर्व वह एक अन्य महिला के साथ काम के लिए सहायता मांगने कॉमेडियन के कॉन्टैक्ट में आई थी.

नशे में आरोपी ख्याली ने होटल में किया रेप…

पुलिस ने इस बात की भी जानकारी दी कि आरोपी कॉमेडियन ख्याली ने एक ही होटल में दो कमरों को बुक किया था. जिसमे एक कमरे को अपने लिए तो वही दूसरा दोनों महिलाओं के लिए. स्पष्ट है की कॉमेडियन ने बीयर पी और महिलाओं से भी जबरन बीयर पीने को कहा. बाद में उन महिलाओं में से एक कमरे से चली गई और उसने दूसरी महिला के साथ रेप किया.

ख्याली रह चुके है ‘द ग्रेट इंडियन चैलेंज सीजन 2’ का हिस्सा…
वही आपको बता दें कि ख्याली “द ग्रेट इंडियन चैलेंज सीजन 2” का हिस्सा भी रह चुके है. और तो और ख्याली को ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर मेहमान भी देखा गया था.