चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए? इसका क्या होता है, हमारे शरीर पर असर…

 

चाय पीने से लोग फुर्ती महसूस करते हैं. लेकिन चाय पीने के दौरान सावधानी दिखाना भी उतना ही जरूरत है. हमको चाय के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से कई नुकसान हो सकते हैं.

बता दे की, आजकल ये लाइनें बहुत ही ज्यादा चर्चा मे हैं की, लोग चाय के शौकीन होते हैं. और चाय पीने से एसिडिटी व अन्य समस्याएं होना भी अब आम हो गया है. डॉक्टरों का कहना है कि, चाय पीने से कई तरह की समस्याएं हमारे शरीर मे हो जाती हैं. हमको चाय पीते समय बहुत ही सावधानी बरतने की भी जरूरत है. जैसे, गर्म चाय के साथ कुछ ठंडे लिक्विड का सेवन कर रहे हैं तो, आपको परेशानी बहुत ही अधिक हो सकती है. और चाय के साथ ठंडा पानी पीना भी बेहद ही नुकसान आपके शरीर को हो सकता है. बता दे कि, चाय के साथ ठंडा पानी क्या नुकसान पहुंचा सकता है?

हो सकते हैं लूज मोशन…

यदि गर्म पानी के तुरंत बाद ही पानी पी रहे हैं तो, इससे पेट डिस्टर्ब हो सकता है. और आपको लूज मोशन की समस्या हो सकती है. आपके शरीर मे गैस बनने लगती है. इसलिए चाय के तुरंत बाद पानी पीने से बचना चाहिए.

सर्दी जुकाम की हो सकती है समस्या…

बता दे की, चाय के तुरंत बाद पानी पीने से सर्दी, जुकाम की समस्या आपको परेशान दे सकती है. और आपके गले में खराश हो जाएगी. और इस से आपको छींक आने लग जाएगी. बार बार चाय के साथ पानी पीएंगे तो परेशानी और भी अधिक गंभीर हो सकता हैं.

दांतों में लग सकता है ठंडा गर्म पानी…

चाय के तुरंत बाद पानी पीना दांतों को नुकसान पहुंचाता है. और इससे दांतों में सड़न, पीलापन, सेंसिटिविटी भी हो सकती है. और जरा सा ठंडा और गर्म पानी पीने से दांतों में भी यह लग सकता है.