जम्मू-कश्मीर विध्वंस अभियान के बीच TRF की धमकी भरा खत, और कहा है की, किसी भी अधिकारी को बना सकते हैं अपना निशाना…
टीआरएफ(TRF) की धमकी राजस्व विभाग के लिए ही काम करने वाले या विध्वंस अभियान से जुड़े हुए अधिकारियों के लिए भी है. और इस धमकी भरे खत में जनता को भड़काने की उन्होंने कोशिश भी की थी.
बता दे की, जम्मू-कश्मीर में विध्वंस अभियान भी जारी है. और इस बीच अब आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) की तरफ से उन्होंने अधिकारियों को धमकी भी दी थी. आतंकी गुट का कहना है कि, वह किसी को भी मार डालेगा और अपना निशाना भी बनाएगा. यह धमकी उन लोगों के लिए है, जो की अतिक्रमण विरोधी अभियान में इस्तेमाल किए जा रहे है और बुलडोजर या जेसीबी का मालिक भी है और जो इन लोगों को आदेश दे रहा है.
बता दे की, उन्होंने धमकी भरे खत में आतंकवादी समूह में कहा कि, उसके समर्थकों की संपत्ति को उन्होंने नष्ट कर दिया है और वे अधिकारी मूक दर्शक बन रहे है. जबकि आतंकी संगठन ने कहा कि, यह राजस्व विभाग के लिए काम करने वाले या विध्वंस अभियान में इस्तेमाल में ली गई और उन्होंने मशीनरी के मालिकों को अपना निशाना बनाया है.
इन सभी लोगों को बनाया जाएगा टारगेट.
टीआरएफ की चेतावनी में कहा गया है कि, चपरासी से लेकर पटवारी, नायब तहसीलदार या तहसीलदार या डीसी तक किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. उनका ये भी कहना है कि, जो भी इस विभाग में काम कर रहा है वे सभी को टारगेट लिस्ट में उन्होंने शामिल किया गया है. इतना ही नहीं इस खत की मदद से उन्होंने जनता को भड़काने की भी कोशिश की गई है.