जिंदगी और मौत के बीच यहाँ अटका था शख्स, 72 घंटे बाद रेस्क्यू हुआ तो लगा रहा था, कश…
तुर्किए-सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए है, भूकंप के बाद अब तक कुल 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, और वहीं कुल मिलाकर 65 हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
बता दे की, तुर्किए-सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए गए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने अब तक के 15,000 से भी ज्यादा लोगों की जिंदगियां ले ली गई है. और इतने विभत्स हादसे के बाद भी ये तुर्किए के लोगों का जिंदगी को लेकर जज्बा कम नहीं हुआ है. और पिछले ही 72 घंटे से भी अधिक समय से मलबे में दबे लोग रेस्क्यू के दौरान भी यही कहानी लोग बयां कर रहे हैं.
तुर्किए के रक्षा मंत्रालय ने इस मामले में एक वीडियो यहाँ शेयर भी किया है. और शेयर किए गये वीडियो के मुताबिक मलबे से रेस्क्यू किए गये एक व्यक्ति को जब बचाव दल ने मलबे से निकला तो वह सिगरेट पी रहा था. और अपने बचावकर्मियों के मना करने के बावजूद भी उन्होंने अपनी सिगरेटी पीनी नहीं छोड़ी थी. उनका यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
तुर्किए के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि, सेना कमान के इंजीनियरिंग बटालियन के बचाव दल ने गुरुवार सुबह हमारे नागरिक सोनर तुएतेकिन को आदियामन उमुट अपार्टमेंट में सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया है.
तुर्किए में 15000 से अधिक लोगों की हो चुकी है, मौत…
बता दे की, रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य पूर्व के इन कुछ दोनों देशों में आए है और भूकंप ने कुल मिला कर 15,000 लोगों की जान ले ली है. और वहीं, एक अनुमान के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि, यहां पर कुल 60 हजार से ज्यादा अधिक लोग घायल हो गये होगे.
दोनों ही देशों की सरकारों से मिले ये आखिरी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक तुर्किए में 12,391 लोगों की इस भूकंप में मौत हो हुई है और जबकि 62,914 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, सीरिया में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,486 हो गया, जबकि यहां घायलों की संख्या 5,247 बताई गयी है.