ट्विटर ने भारत में की ट्विटर ब्लू की शुरुआत, महीने भर के लिए देने होंगे कुल 900 रुपए

 

भारत में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरूआत कर दी। भारत में अगर इसकी कीमत की बात करें तो ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए 650 रुपए प्रति महीना का भुगतान करना पड़ेगा। वही वेब यूजर्स को ट्विटर ब्लू के लिए 650 रुपए प्रति महीना चुकाना होगा। जबकि मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपए प्रति महीना होगी।

जबकि जिन यूजर्स को पूरे साल भर का सब्सक्रिप्शन लेना होगा उन्हें 6800 रुपये का भुगतान करना होगा। ट्विटर ने पिछले दिनों ट्विटर ब्लू सेवा की शुरुआत अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में की थी। इन देशों में ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति महीने है। सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 84 डॉलर की रकम खर्च करने होंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे कि पिछले साल एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की धनराशि से ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद से उन्होंने ट्विटर में काफी बदलाव किए हैं। एलन मस्क ने पिछले दिनों ट्विटर ब्लू सेवा का ऐलान किया था। इस नियम के तहत आपको ट्विटर की कुछ अतिरिक्त सेवाओं के लिए चार्ज भुगतान करना होगा।

ट्विटर ब्लू सब्स्क्रिप्शन लेने पर मिलेंगे ये नए फीचर ट्विटर ब्लू सब्स्क्रिप्शन लेने के साथ ही यूजर्स को ब्लू चेकमार्क या टिक दिया जाता है। इसके साथ यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का विकल्प मिलेगा और साथ ही साथ यूजर्स को 1080p में वीडियो अपलोड करने का और रीडर मोड का एक्सेस भी मिलेगा। और तो और सबसे बड़ी बात ये है कि सर्विस लेने वाले यूजर्स को 4000 अक्षरों तक के ट्वीट पोस्ट कर सकेंगे। इसके अलावा ट्विटर यूजर्स को कम ऐड भी देखने को मिलेंगे जबकि नॉन-सब्सक्राइबर्स को आगामी समय में ज्यादा ऐड्स देखने को मिलेंगे। कंपनी ने कहा है कि वेरिफाइड यूजर्स के ट्वीट को रिप्लाई और ट्वीट करने में भी प्राथमिकता मिलेगी।