तुर्कि और सीरिया शहर के इस आपदा कि घड़ी में आगे आए भारत और बाकी देश…
मिडिल ईस्ट के तुर्कि और सीरिया शहर में आए भूकंप के झटके में अब तक कुल 5 हजार से भी जायदा लोगों कि मौत हो चुकी हैं और 15 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हें।
वहीं राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने भूकंप में हुए इस भारी तबाही से अभी देश में सात दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। राष्ट्रपति एर्दोगन ने इस बारे में ट्वीट करके लिखा “6 फरवरी को हमारे देश में आए भूकंप के कारण हमें भारी नुकसान हुआ है. इस संकट की घड़ी में सात दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा.
12 फरवरी को सूर्यास्त तक देश में और विदेशों में हमारे दूतावासों में हमारा झंडा आधा झुका रहेगा.आपको बात दें अब तक तुर्की में 46 बार भूकंप आ चुका है।
आपको बात दें। पहले से ही आतंक और युद्ध से जूझ रहे मिडिल ईस्ट में सोमवार को एक के बाद एक आए 145 भूकंप के झटकों ने तुर्की शहर को बहुत ही बुरे तरीके से तबाह कर दिया हें।
वहीं तुर्कि और सीरिया शहर में आए भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई हें।
मिली जानकारी के अनुसार तुर्की कि मदद के लिए दुनिया के कई देशों ने राहत भेजने की घोषणा की हें। वहीं तुर्कि और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर पीएमओ ने भी बैठक की हें। जिसके बाद पीएम मोदी के निर्देश पर एनडीआरएफ की 2 टीम राहत और बचाव कार्य के लिए तुर्किए के लिए रवाना हो चुकी है। जिसमें भारत ने तुर्कि के लिए भूकंप राहत सामग्री की खेप भेजी है.
भारत से भेजे गए इस खेप में विशेषज्ञ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल खोज और बचाव दल शामिल है। इसके अलावा भारत द्वारा भेजी गई राहत सामग्री में डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा से जुड़े सामान और पुरुष महिला दोनों कर्मी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण उपकरण भी शामिल हैं