तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप से मची भारी तबाही, मरने वालो की संख्या 100 के पार पहुंची..

तुर्की और सीरिया में सोमवार की सुबह 04:17 मिनट पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गयी। इस भूकंप से दोनों ही देशो में बड़ी तबाही आयी है। भूकंप से आये अब तक की आंकड़े की बात की जाए तो तुर्की में 53 और सीरिया में 42 मौतों की पुष्टि हुई है. बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत कार्यकर्म चलाया जा रहा है. मौतों का आंकड़ा फ़िलहाल अभी भी बढ़ने का अनुमान बताया जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में लोग घायल बताये जा रहे हैं।
इन दोनों देशों में कितनी ही इमारतें-बिल्डिंग्स ढह चुकी हैं, जिसके फलस्वररूप मलबे में लोग फंसे हुए हैं. इधर इटली देश में भी सुनामी का रेड अलर्ट जारी हुआ है. भूकंप ने दक्षिण तुर्की के गजिएनटेप शहर को दहला दिया है और भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया है। तुर्की का दक्षिणी इलाका में बसा शहर गजियांटेप एक प्रमुख औद्योगिक और विनिर्माण केंद्रों में से एक है, जिसकी बाउंड्री सीरिया को छूती है।गौरतलब है कि तुर्की दुनिया के सबसे ज्यादा सक्रिय भूकंप के इलाकों में से एक है. तुर्की में 1999 में 7.4 तीव्रता के भूकंप से इस्तांबुल में लगभग 17,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

जानकारों की माने तो वे बड़े ही लंबे समय से वार्निंग देते आ रहे हैं कि एक बड़ा भूकंप इस्तांबुल को भीषण रूप से तबाह कर सकता है। क्योंकि वहां सुरक्षा सावधानियों के बिना बड़े पैमाने पर निर्माण की मंजूरी दी गई है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोवन ने ट्विटर पर अपना बयान देते हुए कहा की भूकंप से प्रभावित होने वाले इलाकों में खोज और बचाव दलों की टीम को तुरंत भेज दिया गया. एर्दोवन ने कहा कि खोज और बचाव दल लगातार अपना काम बड़े ही बखूबी से कर रहे हैं। उम्मीद है की इस आपदा महामारी से हम जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ निपटारा का काम कर लेंगे।