दिल्ली महिला आयोग (DCW)अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने देश के सिस्टम को बताया खोखला, और बोला ‘लड़कियां तब तक श्रद्धा की तरह मरती रहेंगी जब तक…’
Shraddha Complaint Letter: 23 नवंबर 2020 को श्रद्धा ने अपने बोय़-फरेन्द आफताब के खिलाफ शिकायत की थी. और शिकायत में ये कहा था की कैसे आफताब ने उसका गला घोंटकर मार देने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी थी.
Shraddha Murder Case: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने श्रद्धा हत्याकांड मामले को लेकर कई सवाल उठाए हैं. और फिर उन्होंने ये सवाल भी किया है कि आखिर 2020 में की गई श्रद्धा की शिकायत को क्यों बंद किया गया था? और फिर इस मामले पर आगे कार्रवाई क्यों नहीं की गई? फिर मालीवाल ने ये कहा कि जब तक इस देश के सिस्टम इतने खोखले रहेंगे, और तब तक लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी.
दरअसल, 23 नवंबर 2020 को श्रद्धा ने अपने बोय़-फरेन्द आफताब के खिलाफ शिकायत की थी. और इस शिकायत में उसने ये बताया था कि कैसे आफताब ने उसे धमकी दी, कि वह उसका गला घोंट देगा और उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगा. फिर आफताब ने उस दिन से ही उसे मारने की कोशिश की थी. और उसने ये भी लिखा था, ‘आफताब पूनावाला मुझे गाली देता है और मारता है. आज उसने मेरा गला भी घोटा और मुझे मारने की भी कोशिश की. और वह मुझे डराता-धमकाता भी है. फिर ये भी बताया की पिछले 6-7 महीने से वह उसे मार भी रहा है”.
अभी तक इस शिकायत पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
अब इस शिकायत पर सवाल उठने लगे हैं, कि आखिर क्यों इस शिकायत को बंद किया गया था. 2020 का ये शिकायत पत्र सामने आने के बाद. मुंबई से बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार ने महाराष्ट्र पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है. और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा हैं कि उन्होंने पत्र देखा और श्रद्धा ने इसमें और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. और इस बात की भी जांच की जाएगी कि पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई क्यों नहीं की थी.