दुनिया की ऐसी कौनसी सड़क जो सिर्फ़ दिन में दो ही घंटे आती है, नज़र और बाकी समय में रहती है, ये गायब!
इस सड़क को पहली बार साल 1701 में मैप पर ही दिखया गया था. और इस सड़क को पार करना भी बहुत ही खतरनाक बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, हर साल ही कई लोग इस भयानक हादसे का शिकार होते रहे है.
आज के समय में दुनियाभर की सरकारें हाईट रोड बना रही है. पर लेकिन आज भी कुछ सड़कें यहाँ खतरनाक साबित हुई है. और कुछ जोखिम से भरे इलाको में गुजरने के लिए भी ये खतरनाक सड़क भी मानी गयी है. और तो और तो कुछ पहाड़ी इलाको में भी होने की वजह से ये खतरनाक साबित हुई . ऐसी ही एक भयंकर सड़क के बारे में हम आपको अज बता रहे है. बता दे की, यह सड़क ऐसी मानी गई है कि, दिन में ये सिर्फ एक ही या दो घंटों के लिए ही ये दिखाई देती है. आइए जानते है इसके बारे में और बाते.
4..5 किमी लंबी ये भयंकर सड़क
यहां बात की जा रही है, फ्रांस की एक ऐसी अनोखी सड़क के बारे में जो दिन में सिर्फ़ दो ही बार 2 घंटे के लिए ही सबको नजर आती है. और ये सड़क मेनलैंड को नोइरमौटीयर (Noirmoutier) आइलैंड से जोड़ने का काम भी करती रहती है. और ये जगह फ्रांस के अटलांटिक कोस्ट पर स्थिक बताई गई है. बता दे की, यह सड़क 4.5 किमी लंबी बताई गई, पर लेकिन ये जोखिमों से भरी हुई सड़क है.
जूते गीले करके इस सड़क को पर करते है
कहा गया है की, फ्रांस में इस सड़क को ‘पैसेज डू गोइस’ (Passage du Gois) के नाम से जाना गया और फ्रेंच भाषा में खे तो, ये ‘गोइस’ का मतलब ‘जूते गीले करके इस सडक को पर करते है’. जबकि, ये सड़क दिन में सिर्फ 1 घंटे के लिए ही दिखाई देती है. और बाकि समय में ये पानी में डूबी रहती है. इसके चारों ओर ही सिर्फ पानी ही पानी नजर आता है.
इस सड़क को पार करना है, बहुत खतरनाक
बता दे की, इस सड़क को पहली बार ही साल 1701 में मैप पर देखा गया था. और इस सड़क को भी पार करना बहुत खतरनाक होता है. और ये दिन में ही सिर्फ़ दो बार 1 या 2 घंटे तक ही नज़र आती है. और ये साफ रहने के बाद भी सड़क पर अचानक दोनों किनारों से ही पानी का लेवल अपने आप ही बढ़ जाता है और इसकी गहराई भी 1.3 मीटर से लेकर 4 मीटर तक पहुच जाता है.