नेपाल के मार्ग से पाकिस्तान भागने की फिराक में अमृतपाल, बीएसएफ हाई अलर्ट पर

 

खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह नेपाल के मार्ग से पाकिस्तान भागने की तैयारी में है. सूत्रों की माने तो, अमृतपाल अपना हुलिया बदलकर नेपाल और फिर पाकिस्तान भागने की तैयारियो में जुटा हुआ है. पंजाब पुलिस को इस बात का शक है कि पाकिस्तान भागने के लिए अमृतपाल अपने वेशभूषा को पुरे तरह बदल सकता है और नए लुक के साथ ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने का प्रयत्न कर सकता है.

अमृतपाल अपने वेशभूषा बदलकर पुलिस को चकमा दे उससे पूर्व ही सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा उसकी कुछ तस्वीरें पंजाब पुलिस से साझा की गई है. अमृतपाल पिछले कुछ वर्षों में सिख हुलिये के अतिरिक्त और कई विभिन्न विभिन्न वेशभूषा में दिख चुका है.

सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल को पाकिस्तान भागने से रोकने के लिए पंजाब पुलिस की अपील पर केंद्र सरकार के द्वारा बीएसएफ को पंजाब फ्रंटियर में भारत पाकिस्तान बॉर्डर और भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी को सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए गए है.

वही आपको बता दे की अमृतपाल सिंह के पाकिस्तान भागने की संभावना इसलिए बढ़ती गई क्योंकि खुफिया एजेंसियों के द्वारा हुई जांच में आईएसआई से कथित तौर पर लिंक के संकेत मिले हैं. देशभर और पंजाब में अशांति फैलाने के लिए अमृतपाल सिंह को आईएसआई फंडिंग कर रही थी. इसके अतिरिक्त हवाला से जुड़े कारोबार में भी जुड़े रहने की आशंका प्रकट की गई है.