नोएडा की इस सोसाइटी में डेढ़ घंटे तक बंद रही है, गैस की सप्लाई, लोगों को ऐसे करना पड़ा है अपना काम…

 

गैस की सप्लाई नहीं होने से लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि गौड़ सिटी सोसायटी में रहने वाली सोनिया ने बताया कि, डेढ़ घंटे से गैस की सप्लाई ही बंद है.

बता दे की, ग्रेटर नोएडा  के गौर सिटी में इंद्र प्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की सप्लाई बंद हो गई है. कंपनी ने ग्राहकों को मेलकर उनको इसकी जानकारी देने के साथ ही लिखा है कि, कुछ तकनीकी खराबी की वजह से ही गौड़ सिटी में फिलहाल गैस की सप्लाई नहीं हो पा रही है. और इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि, हमरी तकनीकी टीम इसके सुधार के काम में पूरी तरह जुटी हुई है. और जल्द ही गैस की सप्लाई बंद कर दी जाएगी. और कंपनी नेये भी कहा है की, उपभोकताओं को हुई असुविधा के लिए उन्होंने खेद भी जताया है.

बिना खाना खाए, लोगो को जाना पड़ा है ऑफिस…

बता दे की, सोसायटी में गैस की सप्लाई नहीं होने से ठंड के यह मौसम में लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ओर गौड़ सिटी सोसायटी में रहने वाली सोनिया ने बताया है, कि डेढ़ घंटे से गैस की सप्लाई भी बंद की गयी है. और मैंने नाश्ता बनाने के लिए ये पतीला रखा था, पर लेकिन बीच में ही गैस चली गई. और इसकी वजह से ही मेरे पति को बिना नाश्ता किए ही ऑफिस जाना पड़ा है. बेटे को भी स्कूल जाना है, लेकिन अब वो भी बाहर ही खाना खाएगा. और उन्होंने ये भी बताया है कि, हमने कंपनी को कॉल किया तो वहा से बोला गया कि, 15-20 मिनिट में गैस आ जाएगी पर लेकिन डेढ़ घंटे में भी गैस नहीं आई है. और  उन्होंने कहा कि, नाश्ते के लिए इलेक्ट्रिक टोस्टर से कुछ इंतजाम किए गए हैं, अगर पहले से वो लोग बता देते तो लोगो को इतनी परेशानी का सामना नही करना पड़ता.

एक महीने पहले भी गैस सप्लाई हुई थी बंद…

बता दे की, वहीं  गौड़ सिटी में रहने वाली रेखा ने भी बताया है कि, आज तो सुबह से चाय भी नहीं मिल पाई है . और पता नहीं, कब तक गैस की सप्लाई यहा शुरू होगी. और उन्होंने कहा कि, जब नाश्ता बनाने के लिए गैस ऑन किया तो, हमको पता चला कि, गैस की सप्लाई बंद है. और इससे पहले से कोई नोटिस नहीं दिया गया है. जबकि एक महीने पहले भी ऐसा हुआ था, तब शाम के वक्त डिनर बनाते वक्त गैस चली गई थी. और उन्होंने कहा है कि, इसी चक्कर में आज मैं ऑफिस भी नहीं जा पाई हूँ. और इस तरह से ही  गैस बंद होने से हमारा पूरा शेड्यूल बिगड़ गया है.