“पठान” बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7 :- शाहरुख खान लेकर आए बॉक्स ऑफिस पर पैसों की सुनामी
“पठान” मूवी को रिलीज हुए आज 7 दिन पूरे हो चुके है। शाहरुख खान की इस मूवी ने सिनेमा जगत पर एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। इस फिल्म को रिलीज हुए अभी एक सप्ताह ही हुए है और इसने बॉक्स ऑफिस पे सारे बड़े रिकार्ड तोड़ दिए है। जिस तेजी की गति से यह कमाई कर रही है यह देखने वाली बात होती है की आगामी समय में पठान बॉक्स ऑफिस पर और कितने धमाल मचाएगी। बॉक्स ऑफिस पे 1 वीक के अंदर सबसे बड़ी हिट मूवी KGF 2 और बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है। पठान भारत मे सिंगल और मल्टीप्लेक्स चैन में बम्पर कमाई कर रही है। अगर इस मूवी की बात करे तो यह फिल्म भारत में सबसे तेज 200,250 और 300 करोड़ की क्लब मे हिन्दी सिनेमा में अपना नाम अव्वल दर्जे पे शुमार कर लिया है। हालाकि बीते मंगलवार इसकी कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार इसकी कुल कमाई 315 करोड़ के आकडे को पार कर लिया है। मंगलवार को इस मूवी ने कुल 21 करोड़ की कमाई की। भारत की तरह ही, ‘पठान’ विश्व भर में भी अपनी पकड़ बनाए रखने में काफी कामयाब रहा है। विदेशों की बात करें तो खाड़ी, कनाडा और अमेरिका जैसी देशों से इस मूवी का सबसे बड़ा योगदान नजर आ रहा है। इस रफ्तार से चलने पर ‘पठान’ जल्द ही अपने आगामी दिनों में आमिर खान की ‘दंगल’ के विदेशी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकार्ड को भी पार कर जाएगी। यह उम्मीद जताई जा रही है कि दो सप्ताह के भीतर, ‘पठान’ एक हिंदी फिल्म के लिए विश्व जगत में अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है।