बरकरार है परंपरा: बजट से पहले, बटा हलवा, जानिए क्या है इसके मायने?

Budget 2023 Halwa Ceremony: केंद्रीय बजट 2023-24 के पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘हलवा समारोह’ में भाग लेते और उनके द्वारा हलवा बांटते हुए देखा गया है। दरअसल, शुरू से यह परंपरा रही है, कि बजट और उसके दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के बाद वित्त मंत्रालय में ‘हलवा समारोह’ का अयोजन होता है। ऐसे में इसी परंपरा को इस साल भी दोराया गया है और निर्मला सीतारमण द्वारा हलवा बांटा गया है। इस दौरान कई और नेता भी वहां मौजूद रहे है और उन्हें भी वित्त मंत्री द्वारा हलवा दिया गया है। आपको बता दें कि एक फरवरी को 2023-24 का बजट पेश होने वाला है।

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई लोग नजर आ रहे है। ऐसे में ‘हलवा समारोह’ के दौरान वित्त मंत्री को हलवा निकाल कर दिया जा रहा है और वह अन्य नेताओं व मंत्रियों को अपने हाथों से हलवा परोस रही है। इस दौरान समारोह में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, डॉ भागवत किशनराव कराड समेत वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे है। वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कई लोगों को हलवा बांटते हुए देखा जा सकता है। बताया जाता है कि यह ‘हलवा समारोह’ बजट की छपाई से पहले मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि काफी लंबे समय से चलने वाली बटज की प्रक्रिया के खत्म होने के बाद मीठा खाया जाता है और इसके बाद बजट की छपाई को औपचारिक रूप से हरी झंडी मिलती है।

जानकारी के अनुसार, यह समारोह वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में होता है जहां एक विशेष प्रिंटिंग प्रेस है। कहा यह भी जाता है कि तब तक बजट तैयार नहीं हो जाता है, वित्त मंत्रालय के अधिकारी इसी बेसमेंट में रहते है और उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती है।