बहुत जल्द शुरू हो सकता है साहिबगंज-धालभूमगढ़ एअरपोर्ट के निर्माण का कार्य
उड़ान योजना के तहत भारत में 50 नए एअरपोर्ट बनाने की घोषणा की जा चुकी है. जिसके फलस्वरूप झारखंड राज्य के साहिबगंज और धालभूमगढ़ में एअरपोर्ट बनने की आस जग चुकी है. इस घोषणा के साथ ही दोनों एअरपोर्ट बनने के रास्ते में आई रुकवटे दूर होगी. बजट में इन दोनों एअरपोर्ट को प्राथमिकता देने के बाद ही झारखंड के और दुसरे बड़े शहरो में नई एअरपोर्ट बनाने की अवधि आएगी.
फ़िलहाल साहिबगंज-धालभूमगढ़ एअरपोर्ट का काम रुका हुआ है
अगर फ़िलहाल अभी की हालात की बात करें तो एअरपोर्ट का काम अभी रुका हुआ है. अब पुनः इन दोनों जगहों पर काम करने की शुरुआत नए बजट में घोषणा और राजनीतिक कोशिशो के मदद से की जाएगी. इसके अलावा धालभूमगढ़ में एअरपोर्ट बनाने के लिए कार्य अपने आगामी पथ पर बढ़ चूका है. धालभूमगढ़ में कुल जमीन की बात करे तो 592 एकड़ जमीन अधिग्रहित होनी है.
क्या आया रांची एअरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल का बयान
रांची एअरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया की बजट के सन्दर्भ में फ़िलहाल कुछ नही कह सकते. इसमें झारखंड को क्या चीज़े मिली और क्या चीज़े नही मिली इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.