बिहार में थम नहीं रहा पेपर लीक का मामला, बोर्ड परीक्षा से पहले इंग्लिश का पेपर हुआ वायरल

बिहार में बोर्ड की परीक्षाये शुरू हो चुकी है. ऐसे में बोर्ड की पेपर फिर से लीक होने की खबर सामने आ रही है. बिहार बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन अंग्रेजी का पेपर शनिवार को होना है, लेकिन पेपर के शुरू होने के आधे घंटे पहले ही पेपर लीक होकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से वायरल होने लगा. बता दें कि बिहार बोर्ड एग्जाम का शनिवार को पहली सिटिंग में अंग्रेजी और दूसरी सिटिंग में इतिहास का पेपर होना है. हालांकि परीक्षा शुरू होने के कुछ क्षण पहले ही पेपर टेलीग्राम और वाट्सऐप पर लीक हो गया. गौरतलब है कि शनिवार को चौथा दिन ऐसा दिन रहा, जब किसी विषय का पेपर लीक हुआ है.

बोर्ड की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है

खबर के अनुसार आपको बता दें कि पहली पाली में आज 12वीं कक्षा के अंग्रेजी और दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा होने वाली हैं. इससे पहले भी परीक्षा के पहले दिन ही गणित, भौतिकी विज्ञान और रसायन शास्त्र के पेपर भी लीक हो चुके हैं. हालांकि, इस पर अभी बिहार बोर्ड की अपनी तरफ से कोई रेस्पोंसे फ़िलहाल नहीं आई है. बता दें आज कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के बच्चों के इंग्लिश के पेपर आयोजित हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, परीक्षा शुरू होने से पहले कुछ छात्रों को एग्जाम हॉल के बाहर प्रश्न पत्र हल करते हुए देखा गया. छात्र एग्जाम हॉल के बाहर मोबाइल के जरिए उत्तर की तैयारी में जुटे हुए थे.