भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले आरोन फिंच ने किया सन्यास का ऐलान…

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने वाले है। लेकिन इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी सन्यास का ऐलान कर दिया है। फिंच ने पिछले साल के सितम्बर में ओडीआई क्रिकेट को अलविदा कहा था। आरोन फिंच की ही कप्तानी के अंदर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ष 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को प्रथम दफा अपने नाम किया था।

वहीं वर्ष 2015 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का संस्करण अपने खाते में किया था तो उस समय भी फिंच टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे।स्वाभाविक तौर पर आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले फिंच ने अपने 12 साल लंबे करियर में सिर्फ 5 टेस्ट मैच ही खेले हैं लेकिन इन्होने कुल 146 वनडे और कुल 103 टी20 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

फिंच ने अपना सन्यास जारी करते हुए क्या बयां जारी किया..

फिंच ने अपने संन्यास को जारी करते हुए फैसले में कहा कि, “इस बात का मुझे अवलोकन है कि मैं वर्ष 2024 में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप तक नहीं खेलूंगा। ऐसे में मेरा अब पद छोड़ने का यह बिल्कुल सही समय है, जिससे टीम अपनी आगामी योजना पर काम करते हुए किसी और खिलाड़ी को तैयार कर सके ये वक़्त देना चाहिए।

उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए ये कहा कि, “मैं इस अवसर पर तमाम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, और अपनी टीम के साथ-साथ परिवार और पत्नी का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हर वक़्त और हर परिस्थति में मेरा साथ दिया. उन्होंने फैन्स की भी तहे दिल से सराहना की, जिनका लगातार समर्थन मुझे मिलता रहा. साल 2021 संस्करण में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2015 के संस्करण में वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर की सबसे शानदार यादो में से एक रहेंगी.”