महाराष्ट्र में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बाला साहेब थोराट ने पद से दिया इस्तीफा..

महाराष्ट्र के राजनीती से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला साहेब थोराट ने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया है। वहीं थोराट का इस्तीफा सौपने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का भी बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा है कि बालासाहेब थोराट हमारे नेता हैं। हम स्वयं ही उनसे बात करेंगे। पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में भी इस मुद्दे पर बात होगी,साथ ही साथ राहुल गांधी की देश भ्रमण यात्रा व बाकी बचे विषयों पर भी बातचीत होगी। नासिक विधानसभा परिषद चुनाव होने के बाद से ही बालासाहेब थोरात और नाना पटोले के बीच अनबन की समस्याए देखने को मिल रही थी। इस अनबन का खुलासा भी उस वक़्त हुआ जब बाला साहेब थोराट ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर अपनी बातें जाहिर की और कहा कि वह महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले के साथ काम करने में असमर्थ हो रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो, थोराट के एक करीबी इंसान ने बताया था कि थोराट ने पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में ये कहा है कि यहां जो भी फैसले लिए जाते है उनसे पहले इनसे सलाह-मशविरा नहीं किया जाता।

थोराट ने कांग्रेस नेतृत्व को लिखे गए पत्र में प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के साथ में काम करने में असमर्थता को जताते हुए ये भी कहा है कि वह उनके प्रति काफी मन में काफी क्रोध की भावना रखते हैं, इसलिए उनके साथ काम करना मुश्किल होगा। पत्र में कहा गया कि प्रदेश नेतृत्व ने उनका अनादर किया और ताम्बे के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर उनके परिवार के खिलाफ गलत बयान दिये गये। खरगे को लिखे पत्र में कहा गया है कि अहमदनगर के कुछ नेताओं को इस मामले पर दंडित किया गया है।