यूपी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान समाजवादी पार्टी का विकास कार्यों से कोई सरोकार नहीं है..
यूपी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने रामचरितमानस विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का विकास कार्यों से कोई सरोकार नहीं है इसलिए वो अब रामचरितमानस को लेकर मुद्दा बनाने की कोशिश में लगी हुई हें। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे पर भरोसा करती है और यही वजह है कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को बिना जाति और धर्म देखे दिया जा रहा है।
आपको बात दें मंत्री नितिन अग्रवाल सोमवार को बलरामपुर के अटल भवन बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी का मुद्दा विकास है और भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर लगातार काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने किसानों का जिक्र करते हुए भी कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा गन्ना किसानों का अब तक एक लाख नब्बे करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है और जो भी बकाया हें उनका भी भुगतान जल्द कर दिया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि गन्ना किसानों के शोषण का अगर कहीं भी मामला सामने आता है, तो वह चाहे जितना ताकतवर हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं मोहन भागवत के बयान पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की बीजेपी विकाश के मुद्दे पर काम करती हैं जिसकी वजह से आज उत्तर प्रदेश पूंजी निवेशकों की पहली पसंद बन गया गया है। और यहां पर इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट समिट होने जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए ये भी कहा कि बीजेपी रामचरितमानस का मुद्दा उठाने को लेकर सपा की घोर निंदा करती है. और सपा का विकास कार्यों से कोई सरोकार नहीं है इसलिए वो इस तरह के मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है.
वहीं जब उनसे आरएसएस प्रमुख द्वारा दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने उस पर टिप्पणी देने से इनकार कर दिया।