रेप और अपहरण के मामले में दिल्ली एक और बार सवालों के घेरे में

दिल्ली में आए दिन हुए किसी ना किसी घटना कि वजह से पूरी दिल्ली सवालों के घेरे में रहती है। नया मामला दिल्ली के द्वारका से हैं। जहां दो नाबालिक लड़कियों का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने कि कोशिश कि गई हैं । बताया जा रहा है कि द्वारका के उत्तम नगर में जन्मदिन कि पार्टी से रात में अचानक दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गई । जब लोगों को पता चला तो सबने मिल के बच्चियों की तलाशी शुरू कि और तलाशी के दौरान दोनों बच्चियां दीपक नाम के एक शख्स के पास झुग्गी में जाके मिली । बताया जा रहा हैं की दोनों बच्चियों कि उम्र लगभग पांच और छह साल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियां अपने परिजनों के साथ जन्मदिन कि पार्टी मनाने द्वारका आयी हुई थी ।जहां आरोपी दीपक ने उनका अपहरण कर लिया। वही दूसरी तरफ आरोपी दीपक की भीड़ ने पहले उसकी जमकर पिटाई कि फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया और अब दीपक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत पूरा मामला दर्ज कर लिया गया हें। पुलिस के मुताबिक दीपक के खिलाफ थाने में धारा 342,354, और 10/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी कि गिरफ़्तारी कि गई हें।

इससे पहले भी आपको याद होगा दिल्ली के द्वारका में ही एसिड अटैक का भी मामला सामने आया था जहां एक युवक ने स्कूली छात्रा पर तेजाब फेक दिया था जिससे पूरी दिल्ली में हड़कंप मच गई थी अब नए मामले ने फिर से दिल्ली को सवालों के घेरे में लाके खड़ा कर दिया हें।