लालू का कुनबा आज कोर्ट में हाजिर हुआ, सीबीआई के हाथ लग चुके हैं पुख्ता सबूत

 

 

जमीन के बदले नौकरी घोटाले में जेडीयू के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का कुनबा आज दिल्ली में कोर्ट के सामने पेश हुआ। लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव समेत घोटाले के 16 आरोपियों को कोर्ट ने हाजिर होने के लिए समन भेजा था। CBI की चार्जशीट का संज्ञान लेने के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने घोटाले के आरोपियों को आज कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा था। इस मामले में जहां सीबीआई पहले ही राबड़ी देवी, लालू यादव और मीसा भारती समेत दूसरे आरोपियों से इस मामले में  पूछताछ को अंजाम दे चुकी है। वहीं, ईडी  ने लालू परिवार के सदस्यों के ठिकाने पर छापेमारी की है।

 जमीन के बदले नौकरी…घोटाले के कितने आरोपी?

लालू यादव,राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत कुल 16 लोगों को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। लालू यादव पर भारतीय रेलवे में भर्ती के दौरान धांधली और जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप लगाया गया है। सीबीआई ने इस मुद्दे में चार्जशीट दाखिल कर दी है। राबड़ी देवी मंगलवार को ही दिल्ली पहुंची थी जबकि लालू प्रसाद यादव पहले से ही दिल्ली में हैं। वही इससे पहले सीबीआई 6 मार्च को पटना में राबड़ी देवी और दिल्ली में लालू और मीसा भारती से इस संदर्भ में पूछताछ कर चुकी है।

 BJP ने उठाई तेजस्वी के इस्तीफे की मांग
इस मामले में तेजस्वी यादव को भी फ़िलहाल समन जारी हुआ लेकिन वो पेश नहीं हुए। आज लालू परिवार के दूसरे लोगों को उपस्थित होना है। साथ ही साथ आज उन्हें भी उपस्थित होना है जिन्हें जमीन के बदले नौकरी मिली है। बीजेपी ने इस मुद्दे में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर इस्तीफे का दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। तेजस्वी के इस इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इसी क्रम में आरजेडी ने इस बात की मांग की है कि सीबीआई, ईडी और केन्द्रीय एजेंसियों की जांच को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए बंगाल की तर्ज पर बिहार विधानसभा में बिल लाया जाए।