सब्जी नहीं मौत का सामान बन गया, केमिकल की मदद से ही बासी साग को कर दिया गया तजा…
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो भी हमारे सामने आया है, जिसे देखकर यूजर्स के होश उड़ गए. वीडियो में केमिकल की मदद से बासी सब्जियों को चंद सेकेंड में ताजा करते देखा गया है.
बता दे की, आए दिन ही शहरों से लेकर और गांव तक हमारी भूख मिटाने के लिए ही सब्जी मंडी लगाई जाती है. जहां कई-कई तरह की सब्जियों की भरमार यहा देखी जा सकती है. और इस समय ही लोग ताजी सब्जियों की तलाश में बने रहते हैं. जिसे कहा कर लोगो का स्वास्थ्य ठीक नही रहता है. और आए दिन लगने वाली ये इन मंडियों में कुछ ऐसे भी लोग मिल जाते है, जो की इंसानों की सेहत से खिलवाड़ करने का काम करते हुए यहा नज़र आते हैं.
केमिकल से सब्जियों को किया गया ताजा…
आमतौर पर समय के साथ-साथ ही बासी होने पर सब्जियां मुर्झाने के अलावा सूखती जाती है. पर फिलहाल हमारी सेहत से खिलवाड़ करने वाले कुछ लोगो ने अब इसका भी जुगाड़ निकाल लिया है. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बासी सब्जी को एक केमिकल में डालते हुए नज़र आया है. जिसके बाद ही वह मुर्झाई हुई बासी सब्जी दो मिनट में ही खिलकर फिर से ताजा हो गई. जिसे देखकर सब हेरान रह गए.
वीडियो को देखकर यूजर्स हुए दंग…
फिल्हाली में इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद ही यूजर्स को सचेत करने का भी ये काम कर रहे हैं. जिनका सेवन करने से किसी भी इंसान को गंभीर बीमारियो का सामना भी करना पढ़ सकता है. और फिर वहीं यूजर्स ने भी इस वीडियो को तेजी से शेयर किया. जिसके साथ ही वह लोगों को सचेत रहने की अपील करते नजर आ रहे हैं. और वे वीडियो को ट्विटर पर ‘अमित थडानी’ नाम के अकाउंट से ये विडियो पोस्ट किया गया है. जिसे देखकर ये खबर भी लिखी जारी है, और सोशल मीडिया पर इस विडियो ने एक लाख 93 हजार से ज्यादा व्यूज बना लिए है.