सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत, पत्रकार ने लगाया था गंभीर आरोप

 

अभिनेता सलमान खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में गैंगस्टर के ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा स्तर को और बढ़ा दी गई। वहीं अब अभिनेता को एक मुद्दे में बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। यह राहत उन्हें उस मुद्दे में मिली है जिसमें पत्रकार ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।

अब नहीं लगानी होगी हाजिरी

दरअसल, सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2019 में पत्रकार अशोक पांडे ने मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद से उन्हें अंधेरी कोर्ट के ऑर्डर अनुसार वहां हाजिरी लगानी होती थी। लेकिन अब उच्च न्यायालय ने ऑर्डर जारी किया है कि सलमान को अब अंधेरी कोर्ट में हाजिरी नहीं लगानी पड़ेगी।

एफआईआर भी होगी रद्द

बॉम्बे हाई कोर्ट के दिए गए आदेशानुसार, अंधेरी कोर्ट के ओर से जारी किए गए समन को भी हाईकोर्ट ने कैन्सल कर दिया है। साथ ही ऑर्डर में यह भी बताया गया है कि सलमान खान के खिलाफ दर्ज एफआईआर भी कैन्सल की जाए। स्पष्ट है कि धमकी मिलने के बाद परेशानी के दौर से गुजरने वाले सलमान के लिए यह ऑर्डर राहत भरा है। वर्ष 2019 में पत्रकार अशोक पांडे ने सलमान के खिलाफ मारपीट करने की एफआईआर दर्ज कराई थी।

इन फिल्मों में दिखेंगे अभिनेता

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान बहुत जल्द फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ-साथ पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, शहनाज गिल जैसे तमाम सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म ईद के शुभ अवसर पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके ठीक बाद सलमान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सीक्वल ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी होगा।