सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पे उतरेगी टीम इंडिया, हो सकती है प्लेइंग 11 में बदलाव

 

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। यह मैच आज दोनों टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। जो भी टीम आज का मुकाबला जीतती है वो टीम आज सीरीज अपने नाम कर लेगी। पहले मुकाबले की बात करे तो न्यूज़ीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया था,और दूसरे मैच मे भारत ने न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। वही भारत के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या की बात करे तो ये सीरीज उनके कप्तानी के नजरिए से भी काफी अहम होने वाला है क्योंकि वो सीरीज जीतकर अपने जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेंगे। आज के इस मैच में भारत के प्लेइंग 11 में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकती है। इसके पीछे की वजह की बात करें तो भारत के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल की हालिया फॉर्म उतनी सही नहीं है, राहुल त्रिपाठी भी अच्छे फॉर्म में नहीं है। ऐसे आसार लगाए जा रहे है की आज पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है क्योंकि उनकी हालिया फॉर्म काफी अच्छी है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी के हुए मैच में उन्होंने असम के खिलाफ 379 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जिसके कारण उनको आज के मैच के जरिए पुनः टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिल सकता है। टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी अपने रंग में नहीं दिखे है, ऐसे में भारत अपने टीम में बेंच पे बैठे खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है। अब देखने वाली बात ये होती है की आज का मैच जीतकर कौनसी टीम सीरीज अपने नाम करती है और ट्रॉफी की हकदार बनती है।