हजारीबाग पुलिस ने लौटाए लोगो के गुम हुए मोबाइल फोंस, लोगो में दौरी ख़ुशी की लहर

खोया मोबाइल फोन को हजारीबाग पुलिस बरामद कर हजारीबाग पुलिस ने मालिकों को सौंप दिया। मोबाइल मिलने से लोगों में काफी खुशी देखी गई। मोबाइल मिलते ही लोगों ने हजारीबाग पुलिस को `धन्यवाद कहा. हजारीबाग पुलिस 2021 से पुलिस पब्लिक के बीच में आपसी विश्वास को बढ़ाने हेतु आपरेशन भरोसा के माध्यम से सेतु का काम कर रही है इस आपरेशन के तहत गुम हुए मोबाइल को मालिक को सौंपने का काम कर रही है। पहले दो चरणों में 100 से अधिक मोबाइल ट्रैक कर लौटाया जा चुका है जिसकी कीमत लगभग 20 लाख थी वही आज अपने ऑपरेशन के तीसरे चरण के तहत काबिलियत दिखाते हुए 67 गुम हुए मोबाइल फोन को जब्त कर उनके स्वामियों को सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि विगत 1 वर्ष जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक जिले के विभिन्न थानों में आम जनों का मोबाइल गुम हो जाने संबंधित कई मामले आते थे इसे दर्ज कर साइबरसेल को भेज दिया जाता था । साइबर सेल की पूरी टीम ने काबिलियत दर्शाते हुए 67 मोबाइल फोन जिसकी कीमत 10लाख 40 हजार  रुपए है को जब्त किया गया जिसे अब उसके असली मालिकों को मोबाइल सौंपने की प्रक्रिया की गई। वही मोबाइल लेने आए लोगों ने बताया कि हमें उम्मीद ही नहीं थी कि हमारा गुम हुआ मोबाइल फिर से हमें वापस मिलेगा इसके लिए हजारीबाग पुलिस को धन्यवाद कहा।