होम लोन होंगे महंगे , आरबीआई ने फिर बढाया रेपो रेट

आज भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समिति की बैठक समाप्त हो गई है. इसके ठीक बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों को मद्देनज़र रखते हुए एक अहम फैसला सुनाया है. जिसके फलस्वरूप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार पुनः आम आदमी को बड़ा झटका दिया है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट मतलब 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके बाद सभी प्रकार के लोन काफी महंगे हो जाएंगे. जिसके बाद प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% का हो गया है. देश में महंगाई काबू में आने के बाद भी आरबीआई ने दरों में बढ़ोतरी का फैसला सुनाया है. आपको बता दे की आरबीआई ने लगातार छठी बार रेपो रेट बढाया है.
केंद्रीय बैंक के द्वारा उठाये गए इस कदम से अब आपके लोन फिरसे महंगे होने वाले हैं. इससे आपके लोन की ईएमआई भी बढ़ जाएगी. आरबीआई गवर्नर ने बैठक में क्या कहा पॉलिसी का ऐलान करते हुए आरबीआई गवर्नर ने अपने बयान में कहा कि महंगाई में काफी नरमी आई है और इसके आउटलुक पर MPC की कड़ी नजर है। रेपो रेट में बढ़ोतरी का मुख्य रूप से असर होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI पर पड़ेगा।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक के समाप्त होने के बाद ये कहा कि MPC के कुल 6 में से 4 सदस्यस रेपो रेट को बढ़ाने के पक्ष में थे. साथ ही साथ उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा कि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में महंगाई दर 5.9 फीसदी से घटकर 5.6 फीसदी पर रहने की उम्मीेद है.