ख़राब अर्थव्यवस्था के बाद भी पाकिस्तान में भारत से सस्ता पेट्रोल-डीज़ल
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से पूरा विश्व वखिफ है. अपनी सबसे बुरी अर्थव्यवस्था के दौर से गुज़र रहे पाकिस्तान में महंगाई का आसमान छु रही रही है. खाने के लिए दो वक्त की रोटी मिल पाना भी बहुत चुनौती भरा है. विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होने की कगार पर पहुंचने के चलते देश जरूरी सामानों को आयात कर जुटा पाने में भी असमर्थ नजर आ रहा है. रोटी-पानी और अन्य चीजों के साथ ही पाकिस्तान में अब पेट्रोल-डीजल के दाम भी आसमान पर पहुंच चुके हैं और पेट्रोल-पंपों पर अफरा-तफरी का माहौल है. देश में पेट्रोल की कीमत 250 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है, लेकिन अभी भी पाकिस्तान में भारत के मुकाबले बेहद सस्ता ईंधन बिक रहा है.पाकिस्तान सरकार ने देश की आवाम पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर एक और महंगाई का बम फोड दिया है. रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया. इसके बाद पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 249.80 रुपये और डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है. एक अमेरिकी डॉलर की कीमत करीब 260 पाकिस्तानी रुपये के बराबर पहुंच गई है. एक डॉलर के मुकाबले सोमवार को रुपया 81.64 रुपये के स्तर पर खुला था. इस हिसाब से देखें तो एक भारतीय रुपये 3.10 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के लिहाज से देखा जाए तो एक डॉलर में पाकिस्तान में एक लीटर से ज्याद पेट्रोल आ जाता है, क्योंकि वहां पेट्रोल की कीमत 249.80 रुपये है, जबकि एक डॉलर में करीब एक लीटर डीजल भी मिल सकता है. इसलिए पाकिस्तान में भारत से सस्ता पेट्रोल और डीज़ल है.