17 May 2021: Today’s Top Most 10 Environmental News।Weather news in India।Latest News Update।

1. चक्रवाती तूफान तौकते का तांडव जारी, हो रही है भारी तबाही

चक्रवाती तूफान तौकते लगातार डरावना होता जा रहा है. अरब सागर से उठे इस चक्रवाती तूफान को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है. केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद तौकते का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.दक्षिण में केरल, कर्नाटक और गोवा में ताऊते तूफान ने जमकर तबाही मचाई है.अब महाराष्ट्र में भी ये तबाही मचा रहा है. कई जगहों पर पेड़, घर गिर गए है तो वही प्रभावित इलाकों में इस तूफान ने कई लोगों की जान ले ली है.

2.ताउते तूफान का कहर बरकरार, महाराष्ट्र में कहर बरपाने के बाद पहुंचा गुजरात

ताउते तूफान का कहर बरकरार है. मुंबई के तट से टकराने के बाद अब तूफान गुजरात की ओर बढ़ रहा है.चक्रवाती तूफान ताऊते करीब 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. ताऊते तूफान से निपटने के लिए मुंबई में एनडीआरएफ की तीन टीमों समेत पूरे महाराष्ट्र में 12 टीमें तैनात की गई हैं.गुजरात में 50 से अधिक टीमों को बचाव के लिए लगाया गया है.गुजरात के जूनागढ़ से 1200 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. पश्चिम रेलवे ने भी चक्रवात तूफान के मद्देनजर17 और 18 मई को गुजरात के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान की चेतावनी के कारण ट्रेनों को रद्द/शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला किया गया है.

3.गंगा में न बहाएं शव, सम्मान के साथ करें अंतिम संस्कार, केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए निर्देश

गंगा नदी में शवों को बहाने के मामले पर केंद्र ने गंभीर ¨चिंता जताते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार सहित सभी राज्यों को तुरंत ही इस पर रोकथाम के सख्त निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि ये भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी गंगा में शवों को न छोड़ा जाए.सभी जगहों पर शवों का सम्मान के साथ और सुरक्षित अंतिम संस्कार की व्यवस्था तैयार की जाए.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सभी राज्यों के प्रदूषण बोर्डों को निर्देश दिया है कि वह गंगा सहित दूसरी नदियों में शवों को बहाए जाने की घटनाओं पर तुरंत ही रोक लगाए। गंगा में शवों को बहाने की घटना को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने भी गंभीरता से लिया है।

4.ब्रिटेन ने चेताया, ‘वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के बीच जंगल में आग की तरफ फैल सकता है कोरोना का इंडियन वैरिएंट’

कोरोना के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन कितना जरूरी है यह ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक के बयान से समझा जा सकता है. मैट हैंकॉक ने वैक्सीन न लगवाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत में मिला कोरोना वायरस का वैरिएंट बेहद खतरनाक हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन भारत में मिले वैरिएंट से सुरक्षा प्रदान करती है, लेकिन जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है उनमें यह संक्रमण जंगल की आग की तरह फैल सकता है.

5.लॉकडाउन के पांच दिनों के भीतर तेलंगाना की हवा ग्रीन जोन में प्रवेश किया!

लॉकडाउन में जाने के ठीक पांच दिन बाद, वायु प्रदूषण में कमी के मामले में तेलंगाना ने ग्रीन जोन में प्रवेश किया है.कोरोना लहर के कारण लॉकडाउन लगाने से वायु प्रदूषण में कमी आई है। पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश भी ग्रीन जोन में प्रवेश कर गया है. दोनों राज्यों में लंबे समय के बाद वायु प्रदूषण के स्तर में कमी देखी जा रही है.सीपीसीबी द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य की राजधानी हैदराबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 29 अंक है, आंध्र प्रदेश राज्य की राजधानी अमरावती का एक्यूआई 20 अंक राजमुंदरी 27 अंक, तिरुपति 43 अंक एलुरु 47 अंक विजाग 53 अंक है, जो कि पहले के अपेक्षा काफी कम है.

6.छत्तीसगढ़: गेवरा खदान को 49 मिलियन टन कोयला उत्पादन की मिली मंजूरी

एशिया की सबसे बड़ी गेवरा खदान को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से 45 से बढ़ा कर 49 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने की मंजूरी मिल गई है। पर्यावरण, जल एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली ने अधिकृत तौर पर आदेश जारी कर दिया है। इसके पहले मार्च 2018 में गेवरा खदान की उत्पादन क्षमता 41 से 45 मिलियन टन की गई थी, पर खदान इस लक्ष्‌य के करीब ही पहुंच सकी। चालू वित्तीय वर्ष से नए लक्ष्‌य के अनुरूप कोयला उत्पादन करना होगा. नए लक्ष्‌य के अनुरूप उत्पादन करने से विद्युत संयंत्र व अन्य उद्योगों में कोयला संकट की स्थिति निर्मित नहीं होगी।

7.विशेषज्ञों की सलाह, ठीक होने के बाद कुछ समय के लिए पालतू जानवरों से बनाएं दूरी

employees’ state insurance corporation के कोरोना वार्ड में काम करने वाले डॉ. धीरज चौबे ने सलाह दी है कि रिकवरी के तुरंत बाद अपने पुराने शेड्यूल में न लौटें. अगर आपके घर में पालतू जानवर है, तो उससे भी सावधानी बरतें, गले न लगाएं जब तक कि आपका आइसोलेशन न पूरा हो जाए. हो सकता है पालतू जानवरों के बाल से एलर्जी हो, लिहाजा उसके स्वास्थ्य के लिए भी ठीक होगा कि कुछ दिन बाद ही उसके आसपास जाएं.

8.देश में 27 दिनों बाद 3 लाख से कम केस दर्ज, पिछले 24 घंटों में 2 लाख 81 हजार नए मामले आए

देश में कोरोना के 27 दिनों बाद 3 लाख से कम केस आए हैं.बीते 24 घंटे में 2 लाख 81 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए है और इस दौरान 78 हजार 741 लोग ठीक हुए हैं और 4 हजार 106 लोगों की मौत हुई है. कुल केस- दो करोड़ 49 हजार 65 हजार 463,कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 11 लाख 74 हजार 76,कुल मौत- दो लाख 74 हजार 390,कुल एक्टिव केस- 35 लाख 16 हजार 997,कुल टीकाकरण- 18 करोड़ 29 लाख 26 हजार 460

9.दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना, झारखंड समेत इन राज्यों में तूफान तौकते का असर

दिल्ली में आज सोमवार सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार के बाद अगले तीन दिनों तक बीच-बीच में तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं. अरब सागर में उठे तूफान तौकते का आंशिक असर झारखंड पर भी पड़ सकता है. इस तूफान की वजह से 17 से 19 मई तक राज्य में बादल छाये रहेंगे और कही-कही बारिश भी हो सकती है. मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र तट और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों की उत्तरी लागत पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आंतरिक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात, असम और मेघालय के दक्षिणी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

10.लॉस एंजिलिस में जंगल में लगी आग और फैली, हजारों लोगों को निकाला गया बाहर

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जंगल में लगी आग के रविवार को उग्र रूप ले लेने के बाद हजारों स्थानीय निवासियों को वहां से निकालने का आदेश दिया गया और अन्य को वहां से कभी भी निकलने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। लॉस एंजिलिस के अग्निशमन विभाग ने बताया कि टोपांग स्टेट पार्क के पास लगी आग के कारण ‘‘संदेहास्पद’’ हैं और उनकी जांच जारी है.रविवार शाम तक, आग ने 5.4 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैली झाड़ियों और पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया था।

Source: Different news websites