18 May 2021: Today’s Top Most 10 Environmental News।Weather news in India।Latest News Update।

1. तौकते तूफान: कमजोर पड़ रहा तूफान, अहमदाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार

महाराष्ट्र से गुजरात पहुंचने के बाद चक्रवाती तूफान तौकते अब कमजोर पड़ गया है. तूफान तौकते की वजह से महाराष्ट्र और गुजरात दोनों ही राज्यों में भारी नुकसान हुआ है. कई जिलों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं. सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं और कई लोगों की मौत हो गई है. इसी बीच आज मुंबई में एक जहाज फंस गया जिसपर कुल 273 लोग सवार थे. बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 146 लोगों को बचा लिया गया है और बाकियों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.

2. इटावा लायन सफारी की दोनों शेरनियों की हालात में नहीं हुआ कोई सुधार, लगातार चढ़ाई जा रही ड्रिप

उत्तर प्रदेश के इटावा लायन सफारी में कोरोना संक्रमित दो शेरनियों की हालत में कोई सुधार नहीं है. उन्हें लगातार ड्रिप चढ़ाया जा रहा है. कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही दोनों शेरनियों ने खाना-पीना छोड़ दिया था, जिसके बाद सफारी में सभी 18 शेर शेरनियों की कोविड जांच करवाई गई थी, जिसमें दो शेरनियां पॉजिटिव पाई गईं थीं.सफारी में मौजूद अन्य 16 शेर शेरनियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इनके साथ सफारी के अन्य हिरण, भालू, लैपर्ड में कोविड संक्रमण की कोई शिकायत नही मिली है.

3.सुपर कंप्यूटर और ग्लोबल मॉडल के जरिए मौसम विभाग ने तौकते तूफान का पता लगाया

तौकते तूफान सुपर साइक्लोन से महज एक लेवल नीचे का भयंकर तूफान है. इसके बावजूद कम जनहानि हुई है. इसका मुख्य कारण मौसम विभाग की सतर्कता है, जिसने तूफान की दिशा, गति और टकराने के सही स्थान की भविष्यवाणी सटीक की. मौसम विभाग के नोएडा और पुणे सेंटर्स में दो सुपर कंप्यूटर के जरिए मैथेमेटिकल मॉडल चलाकर डेटा विश्लेषण किया जाता हैं. इनसे अगले दो हफ्तों के मौसम का पूर्वानुमान पता चलता है. 6 मई को इसी पूर्वानुमान में पहली बार तूफान के शुरुआती संकेत मिले थे. इसके बाद तौकते तूफान को ट्रैक किया गया. इसके बाद तूफान के दीव और गुजरात के हिस्सों से टकराने के 7 दिन पहले ही उसका रास्ता, गति की जानकारी जारी की गई थी, जिससे कारण तूफान से बचने के लिए तैयारियां अच्छी की जा सकी.

4.कोरोना: शवों को नदियों में बहाने से रोकने के लिए पुलिस की गई तैनात

उत्तर प्रदेश की नदियों में शवों को बहाने से रोकने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। खासतौर पर गंगा नदी के किनारे बसे जिलों में नदी में पुलिस, पीएसी व एसडीआरएफ के जरिए पेट्रोलिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में निर्देश दिए हैं कि शवों को नदियों में प्रवाहित न करने के लिए धर्म गुरुओं को भी जागरूक किया जाए। उनसे जिलों के अधिकारी बात करें। शवों को जल में प्रवाहित करना या नदी के किनारे दफन करना पर्यावरण के अनुकूल नहीं है।

5.20 साल में इतनी दूरी तय कर 7 दिन सक्रिय रहने वाला पहला तूफान; 5 राज्यों और 2 द्वीपों पर बरपाया कहर

तौकते तूफान ने लक्षद्वीप के दक्षिण दिशा में विकसित होने से लेकर गुजरात के पास दीव तट पर टकराने तक करीब 1200 किलोमीटर का सफर तय किया. पिछले दो दशकों में अरब सागर में बने किसी भी तूफान ने इतनी ज्यादा दूरी तय नहीं की। तौकते चक्रवात ने यह दूरी 7 दिन में तय की और पश्चिमी तट के सभी 5 राज्य और 2 द्वीप समूहों में भारी तबाही मचाई।केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र व गुजरात के अलावा लक्षद्वीप और दीव समूह के तटीय हिस्सों में 200 से 400 मिमी तक बारिश हुई। यह तूफान दीव से 10 किलोमीटर दूर टकराया है। तूफान का केंद्र दीव से 35 किमी ईस्ट-साउथ ईस्ट में है।

6.देश के सभी जिलों के लिए बनाई जाएगी पर्यावरण योजना

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी जिलों के जिला पर्यावरण प्लान का प्रारूप जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक देश के सभी जिले अपने यहां की पर्यावरण योजना भी तैयार करेंगे. ताकि, उनके यहां पर्यावरण में सुधार किया जा सके और पर्यावरण को खराब करने वाले कारकों को दूर किया जा सके.सीपीसीबी के मुताबिक वर्ष 2019 के सितंबर महीने में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने भी इसके निर्देश दिए थे, जिसके बाद सीपीसीबी की ओर से एक समग्र रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें हर शहर के इतिहास-भूगोल के साथ-साथ वहां की आबादी और खासियत आदि के बारे में भी जानकारी रहेगी। जबकि, वहां पर कचरा निस्तारण, प्लास्टिक कचरा निस्तारण, वायु प्रदूषण, जल संरक्षण जैसे तमाम मुद्दों की जानकारी और उसके लिए बनाई जाने वाली योजनाओं को शामिल किया जाएगा। इससे शहर के विस्तार के साथ-साथ पर्यावरण योजनाओं में सुधार के भी उपाय किए जा सकेंगे

7.हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से AIIMS में निधन, कई दिनों से वेंटीलेटर पर चल रहा था इलाज

कोरोना वायरस के कहर के बीच पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल का निधन हो गया. डॉ केके अग्रवाल के जाने से उनके चाहने वाले लाखों लोगों की आंखें नम हैं. डॉक्टर केके अग्रवाल का सोमवार रात निधन हो गया, वे लंबे समय से कोरोना से जूझ रहे थे. जिसके बाद उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी. लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं होने की वजह से सोमवार देर रात्रि उनका निधन हो गया.

8.देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 63 हजार नए केस दर्ज, 4329 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि कल 4329 लोगों की मौत हो गई. कल चार लाख 22 हजार 436 लोग ठीक हुए हैं.कुल केस- दो करोड़ 52 हजार 28 हजार 996,कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 15 लाख 96 हजार 512,कुल मौत- दो लाख 78 हजार 719,कुल एक्टिव केस- 33 लाख 53 हजार 765

9.मौसम का हाल: दिल्ली में मौसम सुहावना,कई राज्यों में गरजेंगे बादल, तौकते तूफान का असर

राजधानी दिल्ली में प्री मॉनसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं. यही वजह है कि दिल्ली में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. आज मंगलवार को भी यहां का मौसम सुहावना बना रहा और गर्मी से राहत मिली, सोमवार को भी दिन धूप की झलक तक नहीं दिखी. दिल्ली-एनसीआर में आज से तीन दिनों तक बारिश देखने को मिलेगी.इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है.वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी की संभावना है.

10.झारखंड मौसम: साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड में हो रही है बारिश, ताऊ ते के कारण 2 दिनों तक राज्य में छाए रहेंगे बादल

झारखंड के कई इलाकों में बीते दिन बारिश हुई है. साथ ही राज्य में अगले दो दिनों तक आंशिक बादल छाए रहेंगे. ये स्थिति तौकते तूफान के असर के कारण रहेगा. लेकिन मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक तौकते का झारखंड मे ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. इसके कारण केवल आंशिक बादल झारखंड में छाएंगे. 19 मई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्के दर्जे की बारिश होने के साथ वज्रपात की भी आशंका है.मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. उसी का प्रभाव झारखंड में भी पड़ रहा है, जिसके कारण यहां बारिश हो रही है. यह पूरी तरह से लोकल फैक्टर है.

Source: Different news websites