झारखंड में कोरोना के 1925 नए केस, 17 की मौत
रांची: झारखंड में हर दिन कोरोना संक्रमण का दायरा अब भयावह होता जा रहा रहा है। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है। हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा है। शुक्रवार को राज्य से 1925 कोरोना पॉजिटिव के नए केस मिले हैं। कोरोना की दूसरी लहर में एक दिन में राज्य में मिले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। वहीं, राज्य में कोरोना से 17 मरीज की मौत हुई है। मृतकों में रांची से आठ, चतरा से एक, धनबाद से दो, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से तीन, गुमला से एक, पलामू से एक और साहेबगंज से एक मरीज शामिल है। जबकि राज्य में कोरोना से 553 मरीज ठीक हुए हैं।