22 February 2021: Today’s Top Most 10 Environmental News।Weather news in India।Latest News Update

  1. पराली जलने से दिल्ली में अधिक होता है वायु प्रदूषण: शोध

एक ताजा शोध ने इस बात की पुष्टि की है कि पंजाब के कुछ जिलों में किसानों द्वारा पराली जलाने से राजधानी दिल्ली में नवंबर के दौरान हवा में पीएम 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) का स्तर काफी बढ़ जाता है। शोध के अनुसार, हवा की गति और अन्य मौसम संबंधी कारक किसी दिन हवा में मौजूद पीएम 2.5 स्तर के लिए जिम्मेदार तो होते हैं लेकिन इस पर सबसे अधिक प्रभाव इस बात का पड़ता है कि तीन दिन पहले कितनी अधिक मात्रा में पराली जलायी गयी है।

  1. यमुना कार्य योजना के तीसरे चरण के काम में लॉकडाउन समेत अन्य वजहों से हुई देरी :डीजेबी

विभिन्न एजेंसियों की अनुमति मिलने में देरी, कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन और अत्यधिक वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए निर्माण गतिविधियों पर लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध के कारण यमुना कार्य योजना के तीसरे चरण के काम में दो साल तक की देरी हुई है। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

  1. एनजीटी ने गंगा में अवैध खनन संबंधी याचिका पर कार्रवाई करने के लिए संयुक्त पैनल को निर्देश दिया

राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी)ने गंगा नदी के किनारे रेत और मिट्टी के अवैध खनन मामले में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की अध्यक्षता वाली एक संयुक्त समिति को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।इस याचिका में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गंगा के अस्सी घाट से राज घाट तक रेत और मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है.

  1. भोपाल: प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में आज CM ने स्मार्ट पार्क में लगाए 2 पौधे

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में दो पौधे लगाए है। बता दें, सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा पौधारोपण के अलावा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए संदेश देने के साथ प्रेरित भी किया जा रहा है।

  1. राजधानी रांची में प्रदूषण का स्तर कम करेगा एंटी स्मोकगन स्प्रींकल

झारखंड की राजधानी रांची में प्रदूषण का स्तर कम करने की तैयारी रांची नगर निगम ने कर ली है। इसके तहत चार एंटी स्मोकगन स्प्रींकल मशीनें खरीद ली हैं। अगले महीने यह मशीनें राजधानी के सबसे प्रदूषित इलाकों की सड़क पर नजर आने लगेंगी।

  1. दिल्ली को प्रदूषित नहीं करेगा पड़ोसी राज्यों का प्लास्टिक कचरा, सरकार ने लिया फैसला

राजधानी को अब पड़ोसी राज्यों का प्लास्टिक कचरा प्रदूषित नहीं करेगा। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने अन्य राज्यों से प्लास्टिक कचरा लाने पर पाबंदी लगाने की घोषणा की है। प्लास्टिक कचरे को निगम के टोल बूथों पर ही रोकने की योजना है।

  1. शहडोल:नर्मदा नदी में प्रदूषण बढ़ा तो सीधे अफसरों के पास पहुंचेगी जानकारी

मध्य प्रदेश के शहडोल में गंगा नदी की तर्ज पर अब नर्मदा नदी में भी प्रदूषण की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक 64 लाख की लागत से अमरकंटक और डिंडौरी में नर्मदा नदी पर दो स्थानों पर रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम लगाने जा रहा है। इसके बाद नर्मदा नदी में जरा भी प्रदूषण बढ़ा तो सीधा अलर्ट विभाग के अफसरों के पास पहुंच जाएगा.

  1. देश में बीते 24 घंटे में 13,405 नए मामले, 235 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 13,405 नए केस दर्ज किए गए हैं. आज के नए मामले बीते दिन की अपेक्षा 16.5 प्रतिशत कम हैं. साथ ही देश में 24 घंटे में 235 लोगों की मौतें दर्ज की गई हैं. इसके बाद देश में मौतों की कुल संख्‍या बढ़कर के 5,12,344 दर्ज की गई है.

  1. इस साल सामान्य मानसून रहने का अनुमान:मौसम एजेंसी स्काईमेट का पूर्वानुमान, पिछले साल जैसी बारिश नहीं होगी इस साल

भारत की प्रमुख मौसम एजेंसी स्काईमेट ने 2022 के शुरुआती मानसून का अनुमान लगाया है। स्काईमेट ने बताया कि बीते दो सालों के मुकाबले 2022 का मानसून सामान्य रहेगा। इसकी रिपोर्ट एजेंसी अप्रैल में मौसम के मिजाज को देखते हुए जारी करेगी।

  1. श्रीलंका ने वापस भेजे ब्रिटेन से आए कचरों के 45 कंटेनर, भरा हुआ है पर्यावरण के लिए खतरनाक सामान

श्रीलंका ने ब्रिटेन से आए कचरों के 263 कंटेनर में से बचे हुए अंतिम कंटेनर वापस भेज दिए हैं. श्रीलंका के सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो साल पहले कचरे का पता लगाया था जिसमें गद्दे, कालीन और अन्य सामान शामिल थे. स्थानीय आयातकों ने दावा किया था कि यह सामान रिसाइकल करने के लिए लाया गया है.

Source: Different News Website