23 February 2021: Today’s Top Most 10 Environmental News।Weather news in India।Latest News Update
- स्वच्छ ऊर्जा पर मुकेश अंबानी ने कहा- इस समय यह विकल्प नहीं
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऊर्जा को किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए ऑक्सीजन बताया है. उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से विकास को आगे ले जाएंगे, हमें उतनी ही तेजी से ऊर्जा खपत की जरूरत होगी. ग्रीन एनर्जी इस समय हमारे लिए विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत है. यह न सिर्फ भविष्य का एकमात्र ईंधन है, बल्कि पर्यावरण की बढ़ती चिंताओं से निजात पाने का साधन भी है.
- हरिद्वार: ड्रीम प्रोजेक्ट की आखिरी चरण की बाधा हुई दूर, गंगा नदी पर बनेगा प्रदेश का सबसे लंबा पुल
हरिद्वार के ड्रीम प्रोजेक्ट रिंग रोड की आखिरी चरण की बाधा भी दूर हो गई। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने गंगा पर बनने वाले प्रदेश के सबसे लंबे पुल को स्वीकृति दे दी है। रिंग रोड के पहले चरण में 15 किमी 300 मीटर लंबे फोरलेन निर्माण के लिए रेल मंत्रालय के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का चयन हो गया है। अप्रैल से निर्माण शुरू हो जाएगा और करीब दो साल में पूरा होगा।
- गुरुग्राम के सड़कों से हटेंगे 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन
गुरुग्राम की हवा को साफ करने के लिए हरियाणा सरकार ने अब कमर कस ली है. गुरुग्राम में 10 साल से अधिक पुराने डीजल और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए अब और सख्ती बरती जाएगी. इसके लिए एक अप्रैल से शहर में अभियान चलाया जाएगा. इसकी तैयारी प्रशासन ने तेज कर दी है.
- भापोल में विकसित हो रहा श्रीयंत्र जैसा पार्क, सीएम शिवराज कल करेंगे पौधारोपण, 365 पौधे रोपे जाएंगे
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास बन रहे शहर के पहले श्रीयंत्र के आकार वाले पार्क में 24 फरवरी को सुबह 10 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान पौधारोपण करेंगे। इस दौरान पार्क में नीम, बरगद, आम, गुलमोहर समेत अन्य प्रजातियों के करीब 365 पौधों का रोपण किया जाएगा।
- रायपुर में अब नहीं बजेगा देर रात तक डिजे, प्रशासन ने लिया यह बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ बड़ा निर्णय लिया गया है. रायपुर शहर में बिना अनुमति के डीजे धुमाल बजाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
- पीएनजी की बाध्यता के खिलाफ पर्यावरण मंत्री से मिलेंगे उद्यमी
हरियाणा के पानीपत में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन की एनसीआर में उद्योगों के लिए की गई पीएनजी की बाध्यता के खिलाफ उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से जल्द मुलाकात करेगा। उद्यमी उनसे उद्योगों से पीएनजी की अनिवार्यता हटाने की मांग करेंगे। ट7. वर्ष 2021 में पूरे चीन में पारिस्थितिक पर्यावरण की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हुआ है
23 फ़रवरी को चीनी पारिस्थितिक पर्यावरण मंत्रालय द्वारा आयोजित नियमित न्यूज़ ब्रीफिंग से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2021 में राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास योजना द्वारा निर्धारित पारिस्थितिक पर्यावरण के क्षेत्र में आठ बाध्यकारी संकेतक सफलतापूर्वक पूरे किए गए। पूरे चीन में पारिस्थितिक पर्यावरण की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हुआ है।
- क्रोमियम कचरा निस्तारण के लिए कुंभी की भूमि पर आईआईटी के विशेषज्ञ सहमत
कानपुर देहात के खानचंद्रपुर में एकत्र 63 हजार मीट्रिक टन क्रोमियम कचरा निस्तारण के लिए सेंगुर नदी किनारे कुंभी में देखी गई भूमि पर आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने सहमति दी है। आईआईटी के विशेषज्ञों ने यूपीसीडा के अफसरों के साथ पिछले सप्ताह भूमि का जायजा लिया था। अब भूमि आवंटन के लिए लिखापढ़ी की गई है।
- नालंदा में मुहाने नदी पर भू-माफियाओं का कब्जा, अब तक डेढ़ सौ के करीब बन चुके हैं मकान
बिहारशरीफ के मुहाने नदी पर भू माफियाओं की ऐसी नजर पड़ी कि आज उसका अस्तित्व ही समाप्त हो गया। नदी की सात एकड़ भूमि पर बड़े-बड़े अपार्टमेंट, मार्केट काम्प्लेक्स स्कूल व घर बना लिए गए हैं। इधर, नदी की जमीन को बचाने के लिए बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग और जिला प्रशासन एक-दूसरे को पत्राचार करने में ही उलझते दिख रहे हैं। हालत यह हो गई है कि वर्तमान में नदी की अब एक धूर जमीन भी नहीं बची है।
- कोरोना मामलों में मामूली बढ़ोतरी, 15 हजार आए ताजा केस, 278 ने तोड़ा दम, 31 हजार ठीक हुए
देश में पिछले 24 घंटे में 15,102 नए कोरोना केस आए और 278 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 13,405 नए मामले आए थे और 235 लोगों की जान गई थी. अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 31 हजार 377 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 16 हजार 553 एक्टिव केस कम हो गए.
Source: Different News Website