3 अप्रैल तक आंधी-तूफान वाली बारिश, यूपी में हुआ ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें उत्तर भारत को लेकर क्या-क्या कह रहा मौसम विभाग…

मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही तेज हवा की संभावना को देखते हुए, यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में भी तेज हवा के साथ में बारिश होने के अनुमान लगाए गये.

दिल्ली के समेत उत्तर भारत के कई इलाको में गुरुवार (30 मार्च) को शाम के समय तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. और मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 3 अप्रैल तक ऐसे ही बारिश के साथ तेज हवा चलने का अनुमान भी बताया गया है. विभाग से अनुसार, आज केरल, कर्नाटक, उत्तरी असम, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले के साथ ही हल्की-हल्की बारिश हो सकती है. और इसके अलावा भी विभाग ने वेस्ट यूपी और पूर्वांचल में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी भी की गई.

मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटपूतली, अलवर, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़, नदबई, भरतपुर में अगले 2 घंटे तक बारिश हो सकती है. और इसके अलावा भी गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह में भी बारिश का अनुमान बतया गया है. विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में यूपी के 27 जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. और विभाग ने श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश होने के साथ ओले गिरने की संभावना भी बताई गई है. और भी बिजली के साथ ही बारिश का अनुमान बतया गया.