7 March 2022: Today’s Top Most 10 Environmental News।Weather news in India।Latest News Update
- मौत की सांस ले रहे हैं 93 फीसदी भारतीय वायु प्रदूषण की वजह से 1.5 साल कम हुई जीवन प्रत्याशा
भारत में 93 प्रतिशत भारतीय मौत की सांस ले रहे हैं, यानी वे ऐसे क्षेत्रों में रहते हैं, जहां वायु प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से अधिक है। हाल में जारी एक वैश्विक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट से पता चला है कि इसके परिणामस्वरूप भारत में जीवन प्रत्याशा लगभग 1.5 वर्ष कम हो गई है।
- दिल्ली पूरे देश में प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में नंबर वन पर
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वन शोध संस्थान (एफआरआइ) की रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि पिछले चार सालों के दौरान दिल्ली में लगाए पौधों में से 75-80 प्रतिशत बच गए हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि नार्थ डिवीजन जिसमें शाहदरा क्षेत्र आता है, उसमें इन तीन वर्षों में पौधों के जीवित रहने की दर 80.21 प्रतिशत है।
3.नोएडा: कुत्ते की मौत पर हंगामा, पुलिसकर्मी पर लगाया मारने का आरोप
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बेजुबान के लिए इंसाफ की मांग उठाई गई. दरअसल, सेक्टर-44 में एक कुत्ते की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने आरोप लगाया कि एक पुलिसकर्मी ने बेसबॉल बैट से इस कुत्ते को मारा है. सूचना मिलते ही सेक्टर-39 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की कार्रवाई में जुट गई.
- अंतरिक्ष में ऐसे चांद भी हैं जो गैस से बने हैं, अगर हमारा चांद भी गैस का बना होता तो…
अगर चांद गैस से बना होता तो? कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ एस्ट्रोनॉमी के प्रमुख जोनाथन लुनिन ने कहा कि इसकी बड़ी अच्छी वजह है कि हमारे आसपास कोई गैस वाला चांद नहीं है. हमारे सौर मंडल में भी कोई गैस वाला चांद नहीं मिला है. क्योंकि हमारे सौर मंडल की स्थितियां शायद उनके अनुकूल नहीं है. या यूं कह लें कि ये हमारे अनुकूल है. यानी इंसानों और अन्य ग्रहों के हिसाब से सही है.
- दिल्लीः शिवाजी कालेज परिसर में 300 प्रजाति के पौधे व 427 प्रजाति के पेड़, आडिट रिपोर्ट में सामने आई ये चीजें
नई दिल्ली में समग्र पर्यावरणीय स्थिरता में सुधार के लिए राजौरी गार्डन स्थित शिवाजी कालेज का कुछ महीने पहले मुंबई की स्टेप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा ग्रीन आडिट किया गया था। हाल ही में इस आडिट रिपोर्ट के नतीजे आए हैं. कालेज प्रशासन की माने तो अब हर दो वर्ष में यह ग्रीन आडिट कराया जाएगा।
- दिल्ली में अब नहीं चल सकेंगी प्रदूषण वाली गाड़ियां, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र होगा जरूरी
दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर से निपटने के लिए शहर के फ्यूल पंप स्टेशनों पर रिफ्यूल के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र को अनिवार्य बनाने के लिए ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की है. 4 मार्च को पब्लिश किए गए गजट नोटिफिकेशन में कहा गया है, निर्देशों के उल्लंघन में पांच साल तक की कैद और एक लाख रुपये तक जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.
- रायपुर नगर निगम ने प्रदूषण कम करने के लिए दो सालों में नहीं लगाया एक भी स्माग टावर
केंद्र सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए रायपुर नगर निगम को तीन स्माग टावर बनाने के लिए दो साल पहले ही 50 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया था लेकिन दो साल तक नगर निगम प्रशासन तीन जगहों का चयन करता रह गया. लेकिन कोरोना और लाकडाउन की वजह से फाइल ठंडे बस्ते से चली गई। अधिकारियों का दावा है कि अब स्माग टावर बनाने का काम जल्द ही शुरू कर इसी साल पूरा कर देगे पर अब तक टेंडर की प्रक्रिया तक शुरू नहीं की जा सकी है।
- आज मुख्यमंत्री ने ‘जनसंवेदना संस्था’ के साथियों के साथ किया पौधरोपण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब तक कई प्रकार के कई पौधे लगा चुके हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में ‘जनसंवेदना संस्था’ के साथियों के साथ पौधारोपण किया है।
- देश में कोरोना माहामारी के मामलों में तेजी से आ रही गिरावट, पिछले 24 घंटों में 4,362 मामले हुए दर्ज, 66 की मौत
देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4 हजार 362 मामले दर्ज हुए हैं और इसी दौरान 66 लोगों की मौत हुई है. बीते दिन के मुकाबले मामलों को कमी देखने को मिली है. रविवार 5 हजार 476 मामले दर्ज हुए थे.
- एक बार फिर से बदलने वाला है मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम के एक बार फिर करवट लेने के आसार नजर आ रहे है. बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना है, जिसका असर कुछ राज्यों में नजर आ सकता है. दिल्ली में बादल छाये रहेंगे. जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले कई इलाकों में सोमवार को बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी क्षेत्रों में रहने वालों को बारिश का सामना करना पड़ा.
Source: Different News Website