8 March 2022: Today’s Top Most 10 Environmental News।Weather news in India।Latest News Update
- दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए मांगा गया एक्शन प्लान, पर्यावरण मंत्री बोले- जन आंदोलन की जरूरत
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या रहती है. इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों को कई निर्देश दिए हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए हमें पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी लेने की जरूरत है.
- डीपीसीसी औद्योगिक इकाइयों के जल प्रदूषण पर सख्त, जल गुणवत्ता के मानकों में किया ये बदलाव
यमुना का प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने सभी कामन इफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) की जल गुणवत्ता के मानक नए सिरे से निर्धारित कर दिए हैं। अब किसी भी औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों को सीईटीपी के लिए प्रदूषित जल छोड़ते हुए उसमें प्रदूषक तत्वों की मात्र और भी सीमित करनी होगी। नए मानक तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
- दिल्ली चिड़ियाघर में बीते ढाई सालों में हो चुकी है 6 शेर और टाइगर की मौत
दिल्ली का चिड़ियाघर 1 मार्च से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. वही चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक सितंबर 2019 से 10 जनवरी 2022 तक पिछले ढाई सालों में करीब आधा दर्जन शेर और टाइगर की मौत हो चुकी है, जिसमें अधिकतर शेर और टाइगर के मरने का कारण किडनी से जुड़ी बीमारियां बताई गई हैं. चिड़ियाघर में वीक डेज में जहां 4000 लोग प्रतिदिन पहुंच रहे हैं तो वहीं वीकेंड पर 7000 लोग जानवरों का दीदार करने के लिए जा रहे हैं.
- मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “महिला दिवस पर मैं सभी बेटियों-माताओं-बहनों को शुभकामनाएं देता हूं.बिना महिला सशक्तिकरण के कोई भी राष्ट्र सफल नहीं हो सकता है.
- पश्चिम बंगाल के मिलन मांजी क्यों कर रहे पैदल यात्रा, 2.5 हजार किलोमीटर चलकर पहुंचे झारखंड
पश्चिम बंगाल के हुगली के सिंगुर के रहने वाले मिलन मांजी पर्यावरण जागरूकता के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं. करीब 2.5 हजार किलोमीटर सफर तय कर वे झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वे पैदल यात्रा कर रहे हैं. पर्यावरण जागरूकता को लेकर 30 वर्ष के मिलन मांजी पिछले दो माह से पैदल यात्रा पर हैं.
- देश में घटी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटों में 4 हजार से काम नए मरीज मिले
देश में कोरोना संक्रमित नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह तक कोरोना संक्रमित 3,993 नये मरीज मिले। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 8,055 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 108 मरीजों की मौत हो गई।
- एनजीटी ने हरियाणा पीसीबी से मेवात ईंट भट्टों के खिलाफ 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूलने को कहा
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लगभग 25 लाख रुपये का पर्यावरण जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है, जो मेवात में चल रहे ईंट भट्टों के खिलाफ लगाया गया था।
- मेघालय में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 29 कोक प्लांट को बंद करने का नोटिस
मेघालय राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुतंगा में 29 अवैध कोक संयंत्रों को बंद करने का नोटिस दिया है। MSPCB ने इन 29 इकाइयों को सहमति से इनकार भी कर दिया है। पर्यावरण समन्वय समिति ने बार-बार इस मुद्दे को उठाया है कि ये कोक प्लांट कितने खतरनाक हैं जो आवासीय क्षेत्रों में खतरनाक कणों का उत्सर्जन करते हैं.
- येलो अलर्ट जारी: गुजरात, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में चलेगी आंधी, एक दो दिनों में हो सकती है वर्षा
देश के पश्चिम हिस्सों में मौसम बिगड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों के लिए मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की है। विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है।
- प्लास्टिक भण्डार के कबाड़ में लगी भीषण आग, दमकल मौजूद
छत्तीसगढ़ के टीआईटी कॉलोनी स्थित पुट्ठा व प्लास्टिक भण्डार के कबाड़ में आग लग गई है। आग लगने की सूचना जैसे ही दमकल विभाग को लगी तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आग बुझाने में लगी हुई है। बहरहाल अभी तक यह पता नही चल सका है कि आग किन कारणों से लगी है। आग के बाद वहां की हवा में प्रदूषण भी फैल गया है.
SOURCE: DIFFERENT NEWS WEBSITE