कोरोना के 8075 नए मामले, 149 की मौत
रांची: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर का झारखंड में कहर जारी है। राज्य में सबसे ज्यादा खराब स्थिति राजधानी राँची की है, यहां न तो संक्रमण की रफ्तार थम रही है न मौत का आंकड़ा थमने का नाम ले रहा है। 24 घंटे में गुरुवार को कोरोना के 8075 नए केस मिले हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 4362 मरीज ठीक हुए हैं।
कोरोना से 149 मरीजों की मौत
राज्य में कोरोना से 149 मरीज की मौत हुई है। मृतकों में रांची से 46 ,बोकारो से तीन, चतरा से तीन , देवघर से पांच, धनबाद से सात, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से 23, गढ़वा से छह, गिरिडीह से पांच, गोड्डा से चार , हजारीबाग से पांच, जामताड़ा से एक, खूंटी से छह, कोडरमा से 11, लातेहार से दो, पाकुड़ से एक , पलामू से दो, रामगढ़ से नौ, सरायकेला से पांच और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) से चार मरीज शामिल है।