9 June 2021: Today’s Top Most 10 Environmental News।Weather news in India।Latest News Update
1.मुंबई बारिश: पानी-पानी मुंबई, रेलवे ट्रैक डूबे, यातायात ठप्प, मौसम विभाग ने 5 दिन का जारी किया अलर्ट
मुंबई में मानसून ने दस्तक दे दी है. आज सुबह से हो रही भारी बारिश के बाद शहर के कुछ निचले इलाकों में जल भराव की खबरें हैं. लोकल ट्रेन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन पटरियों पर पानी भरा हुआ है. सायन स्टेशन पर तालाब जैसा मंजर है. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि अरब सागर में दोपहर के आसपास चार मीटर से अधिक की ऊंची लहरें उठने की संभावना है. आईएमडी ने मुंबई और उपनगरों में मध्यम बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
2. 10 जुन को साल का पहला सुर्य ग्रहण, सूर्य ग्रहण पर 148 साल बाद बनेगा अद्भुत संयोग
साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021, गुरुवार को लगने वाला है. सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के ठीक बीच में होगा. तीनों खगोलीय पिंड एक दूसरे के बिल्कुल सीध में होंगे. साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में सभी जगहों पर नजर नहीं आएगा. लेकिन इस नजारे को आखिरी समय में बेहद कम समय के लिए लद्दाख की उत्तर सीमाओं और अरुणाचल प्रदेश की दिबांग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से शाम को तकरीबन 5 बजकर 52 मिनट पर देखा जा सकेगा.
3. ‘वैक्सीन लगवाओ, फ्री गांजा पियो’, अमेरिका में सरकार का ऑफर
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य में वैक्सीनेशन के लिए अनोखा अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को ‘वैक्सीन के बदले गांजा’ का ऑफर दिया गया है. जो वैक्सीन लगवाएगा उसे फ्री में गांजा दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों में अमेरिका में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार देखने को मिली है. इसलिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित किया जा रहा है. वॉशिंगटन राज्य में 2012 से गांजा के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक लगी हुई है, इसलिए यहां ऐसा अभियान चलाया जा रहा है
4.बर्फबारी: जून की गर्मी में पहाड़ों पर बर्फबारी, उत्तराखंड के औली में जबरदस्त बर्फबारी
भारत के कुछ हिस्सों में जहां जबरदस्त गर्मी पड़ रही है, वहीं पहाड़ों पर मौसम काफी सुहावना हो गया है. इस समय उत्तराखंड के पहाड़ों पर ज्यादा लोगों के ना आने के चलते ऊंचाई वाली जगहों पर अभी भी जमकर बर्फ देखने को मिल रही है. औली की लार्ड कर्जन ट्रेक पर जबरदस्त बर्फ गिर रही है. इस भीषण गर्मी के दौर में अभी भी यहां 1 से 2 फीट की बर्फ जमी हुई है. जून के महीने में यहां जमकर बर्फ दिखाई दे रही है. स्थानीय लोग ट्रेकिंग के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.
5. जम्मू-कश्मीर: भीषण गर्मी के कारण राजौरी के जंगल में लगी भीषण आग
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के जंगलों में मंगलवार रात भीषण आग लगने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. राजौरी के बठूनी इलाके के जंगलों में आग की सूचना मिलने के बाद यहां पर दमकल की टीम को भेजा गया. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका और इससे कोई भी हताहत नहीं हुआ.
6. वाराणसी: गंगा नदी के पानी का रंग बदलने से बढ़ी जिला प्रशासन की टेंशन, DM ने गठित की टीम
पिछले कुछ दिनों में वाराणसी से होकर निकलने वाली गंगा नदी का पानी का रंग काफी हरा नजर आ रहा है. जिससे जिला प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है. इस टेंशन की वजह से गंगाजल के बदलते रंग की सचाई जानने के लिए वहां के DM कौशल राज शर्मा ने मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया. DM शर्मा द्वारा गठित की गई टीम द्वारा मंगलवार से गंगाजल के बदले हुए रंग की जांच शुरू कर दी हैं. गंगा का यह पानी 21 मई को पहली बार हरे रंग का देखा गया था. यह पानी वाराणसी के खिड़कियां घाट से लेकर मिर्जापुर तक देखा गया है.
7. दिल्ली में बिजली मांग बढ़नी शुरू, 5,000 मेगावाट के पार पहुंची
दिल्ली में ‘लॉकडाउन’ में ढील के साथ पारा चढ़ने से बिजली की मांग बढ़नी शुरू हो गयी है और यह गर्मी के इस मौसम में पहली बार 5,000 मेगावाट को पार कर गयी है। दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य भार प्रेषण केंद्र (एसएलडीसी) के आंकड़े के अनुसार दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग मंगलवार दोपहर 3.45 मिनट पर 5,808 मेगावाट रही। यह सोमवार को रात 11.19 बजे 5,559 मेगावाट थी। यह इस मौसम में बिजली की अधिकतम मांग है। वितरण कंपनी के अधिकारी के अनुसार, ‘‘दिल्ली में ‘लॉकडाउन’ में ढील और गर्मी बढ़ने से बिजली की मांग बढ़ी है।’’
8. गढ़खेत और उड़खुली के जंगलों की आग होने लगी बेकाबू, आग बुझाने में जुटी वन विभाग की टीम
चटक धूप के कारण चीड़ के जंगल धधकने लगे हैं. उत्तराखंड के गढ़खेत, उड़खुली से लेकर जिले के तमाम जंगलों में लगी आग से वातावरण में धुंआ फैल गया है. जिसके कारण वन संपदा और वन्य जीवन को भारी नुकसान होने की आशंका तेज हो गई है. वहीं, पर्यावरण भी खतरे में है. बारिश नहीं होने से पिरुल गिरने लगा है. पहले से भी काफी मात्रा में चीड़ के पेड़ों से पिरुल गिरा हुआ है. 15 जून तक वनाग्निकाल माना जाता है. मंगलवार रात से वनों में आग लगने लगी है. गढ़खेत और उड़खुली के जंगल तेजी से जल रहे हैं। इसके अलावा जिले के अन्य जंगलों में भी आग लगने लगी है. वन विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है.
9. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की के मुताबिक 1 जून से अबतक देश में मानसून 19 प्रतिशत अधिक
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक 01 जून से 8 जून तक देश में मानसून 19 प्रतिशत अधिक वर्षा दे चुका है. दक्षिण हिस्सों में सामान्य से 47 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है. मध्य भारत में 21 प्रतिशत तो उत्तर पश्चिमी भारत में 32 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है. वहीं, उत्तर पूर्वी और पूर्व भारत में सामान्य से तीन प्रतिशत कम वर्षा हुई है.
10.देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी तो कही राज्यों में बारिश का अनुमान
दिल्ली में लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण पारा 40 के पार पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली वालों के लिए यह सप्ताह काफी गर्म रह सकता है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. वही मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का भी अनुमान जताया है.विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, मणिपुर और आस-पास के राज्यों में अगले 3 दिनों के दौरान भारी बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वोत्तर राज्यों समेत बंगाल, उड़ीसा, मुंबई, विदर्भ, तेलंगाना में भारी बारिश के आसार है. झारखंड, बंगाल, बिहार के हिस्सों में 11 जून से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. 12 जून से दिल्ली, यूपी में भी वर्षा गतिविधियां बढ़ने के आसार है.
Source: Different News Website